पुरुष वर्ग में मुरादाबाद की टीम बनी चैंपियन, महिला वर्ग में इस टीम ने मारी बाजी

पुलिस लाइन में 15 अप्रैल से शुरू हुई बरेली जोन की 70वीं अंतर्जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का 17 अप्रैल को समारोह पूर्वक समापन हुआ।

87

बरेली जोन की तीन दिवसीय अंतर्जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मुरादाबाद और बरेली के पुलिस खिलाड़ियों का दबदबा रहा। पुरुष वर्ग में जहां मुरादाबाद की टीम ओवरऑल चैम्पियन बनी, वहीं महिला वर्ग में बरेली की टीम को चैम्पियन चुना गया। इन्हें चल वैजयंती दी गई। सर्वाधिक मेडल जीतने के लिए मुरादाबाद के कन्हैया को सर्वश्रेष्ठ पुरुष और शाहजहांपुर की पुष्पा चाहर को सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट चुना गया। 17 अप्रैल की शाम को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएम शैलेंद्र सिंह और नवागत एसएसपी हेमंत कुटियाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

पुलिस लाइन में 15 अप्रैल से शुरू हुई बरेली जोन की 70वीं अंतर्जनपदीय पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता का 17 अप्रैल को समारोह पूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डीएम शैलेंद्र सिंह और एसएसपी हेमंत कुटियाल रहे। अतिथियों के समक्ष ही सौ मीटर दौड़ और रिले रेस का आयोजन किया गया। इसके बाद बैंड के धुन पर सभी नौ जिलों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद आयोजन सचिव एसएसपी मुरादाबाद ने पूरे प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। बाद में डीएम शैलेंद्र सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार, प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दो गोल्ड समेत चार मेडल जीतने वाले मुरादाबाद के कन्हैया को सर्वश्रेष्ठ एथलिट का खिताब दिया गया। जबकि शाहजहांपुर की महिला एथलिटल पुष्पा चाहर को भी दो गोल्ड समेत अन्य मेडल जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला एथलिट चुना गया। इसके अलावा पुरुषों में मुरादाबाद और महिलाओं में बरेली की टीम को ओवरऑल चौंपियन घोषित कर चल बैजंती ट्रॉफी दी गई। समारोह के दौरान ही निर्णायक मंडल में शामिल एनआईएस कोचल अभिषेक यादव, विनीत प्रजापति, अभिषेक वर्मा, प्रिंस कौशिक, सचिन यादव, गौरव शर्मा, स्पर्श झा, विशाल, अमित चौधरी, गौरव कश्यप, मिण सैनी, मानसी शर्मा, स्वाति पाल, फिरोज खान, सलीम खान, धीरज कुमार, रिटायर्ड एसआई करतार सिंह, एसआई चंद्रशेखर जोशी, पीटीआई सुधीर शर्मा और रविंद्र कसाना को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

अंतिम दिन सौ मीटर दौड़ और रिले रेस का आयोजन :
एथलिटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन महिला और पुरुष दोनों वर्ग की 100 मीटर दौड़ और 4 गुणे 100 मीटर रिले रेस का आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग के सौ मीटर दौड़ में मुरादाबाद के अंकित शर्मा को पहला और पीलीभीत के कपिल को दूसरा स्थान मिला। जबकि महिला वर्ग के 100 मीटर दौड़ में बरेली की अर्चना को प्रथम और शाहजहांपुर की ज्योत्सना को द्वितीय स्थान मिला। इसके अलावा पुरुषों के रिले रेस में मुरादाबाद के गगन, अभिजीत, सचिन व अंकित शर्मा की टीम ने प्रथम और बरेली के पुष्पेंद्र, अंशुल तोमर, गौरव भाटी व दीपक की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में बरेली की अर्चना, रीनू, कविता व वंदना को पहला और मुरादाबाद की पूजा, अंकुल तोमर, संगीता और अमजा को दूसरा स्थान मिला।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.