लोकसभा ने बुधवार को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक, 2021 ध्वनिमत से पारित कर दिया। इस विधेयक में भारत में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न उपायों का प्रावधान किया गया है।
विधेयक पर चर्चा की शुरुआत और उसके बाद उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब भारत ऐसे गिने-चुने देशों में शामिल होगा जिसका एंटी-डोपिंग कानून भी है और टेस्टिंग लैब भी होगा। खिलाड़ियों के सैम्पल्स भेजने को लेकर दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी। यह विधेयक आत्मनिर्भर भारत को बल देगा।
यह भी पढ़ें – असम के मुसलमान कानून नहीं मानते, अपनी ही बेटियों के साथ कर रहे अन्याय
ठाकुर ने बताया कि विधेयक में डोपिंग-रोधी गतिविधियों को विनियमित करने के लिए राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के गठन का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि हम ऐसा कानून बनाने जा रहे हैं जिससे खिलाड़ियों को फायदा होगा और खिलाड़ियों के जांच नमूने भेजने को लेकर दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी।
Join Our WhatsApp Community