IPL 2022: बैंगलोर ने हैदराबाद से लिया पिछली हार का बदला

10 टीमों की प्वाइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 10 में से 5 मैच जीतने के बाद छठे पायदान पर है जिसमें विराट का अहम योगदान है।

100

इंडियन प्रीमियर लीग में 9 मई को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने जबरदस्त जीत हासिल की। बैंगलोर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद इसे हासिल करने में नाकाम साबित हुई और 67 रनों से मैच हार गई। बैंगलोर की ओर से वानिंदु हसारंगा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए और हैदराबाद की टीम की कमर तोड़ दी। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी के 56 रनों के अलावा कोई और कमाल नहीं कर पाया। इस मैच में हैदराबाद के दोनों ओपनर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। कप्तान केन विलियमसन तो डायमंड डक का शिकार बने।

9 विकेट से जीत हासिल की
अगर आरसीबी की बात करें तो अब टीम के 14 प्वाइंट हो गए हैं और अगर आरसीबी एक और मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। बैंगलोर ने इसी के साथ हैदराबाद से पिछली हार का बदला भी ले लिया है। हैदराबाद ने इस सीजन की पहली भिड़ंत में बैंगलोर को 68 रन पर ढेर करने के बाद 9 विकेट से जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें – तीन बच्चों के अब्बा ने हिंदू लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, फिर एक दिन हुआ ऐसा!

हालांकि विराट अपनी टीम को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विराट मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए भी दिखाई देते हैं।

हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ाया
बता दें कि बैंगलोर ने हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। इस जीत के साथ टीम के 12 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और टीम तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, 10 टीमों की प्वाइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद 10 में से 5 मैच जीतने के बाद छठे पायदान पर है जिसमें विराट का अहम योगदान है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.