History of January 5: जब संयोग से शुरू हो गया क्रिकेट का समृद्ध फॉर्मेट

कुछ माह पहले तक क्रिकेट खेलने वाले देशों पर क्रिकेट वर्ल्डकप का बुखार चढ़ा हुआ था।

254

History of January 5: कुछ माह पहले तक क्रिकेट खेलने वाले देशों पर क्रिकेट वर्ल्डकप का बुखार(Cricket World Cup fever) चढ़ा हुआ था। खासकर भारत में करीब डेढ़ माह तक चले इस आयोजन(This event lasted for about one and a half months in India) ने सफलता के नये आयाम गढ़े। जिसके बाद लगभग दम तोड़ रहे क्रिकेट के एकदिवसीय फॉर्मेट को नया जीवन मिल( ODI format of cricket got a new lease of life) गया। इन सबके बीच यह जानना दिलचस्प है कि क्रिकेट मैच के एकदिवसीय फॉर्मेट की शुरुआत संयोग भर थी। पहला एकदिवसीय मैच 5 जनवरी 1971 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था।

Uttar Pradesh: पांच वर्षों में प्रदेश ने निर्यात मामले में हासिल की यह उपलब्धि, मंत्री ने दी जानकारी

दरअसल, दोनों देशों के बीच खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच (31 दिसंबर 1970 से 5 जनवरी 1971) के पहले तीन दिन जब बारिश में धुल गए तो आयोजन के अधिकारियों ने मैच रद्द कर इसके स्थान पर 8 गेंद प्रति ओवर के हिसाब से 40-40 ओवर का एकदिवसीय मैच खेलने का फैसला किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 39.4 ओवरों में 190 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य पूरा कर पहला एकदिवसीय मैच जीत लिया। 82 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास का पहला मैन ऑफ दी मैच खिताब हासिल किया।

अन्य अहम घटनाएंः

1659 – खाजवाह की लड़ाई में औरंगजेब ने शाह शुजा को हराया।

1671- छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया।

1900 – आयरलैंड के राष्ट्रवादी नेता जाॅन एडवर्ड रेडमोंड ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया।

1957 – केंद्रीय ब्रिकी कर अधिनियम प्रभाव में आया।

1970 – चीन के यून्नान प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से 15000 लोगों की मौत।

2000 – अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल एवं सांख्यिकी महासंघ ने ‘पेले’ को शताब्दी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया।

2002 – दक्षेस शिखर सम्मेलन काठमाण्डू में शुरू, उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया पर भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- ‘भरोसे के लायक नहीं।’

2008 – उत्तर प्रदेश में वैट अध्यादेश लागू होने के बाद ‘उत्तर प्रदेश व्यापार कर एक्ट’, 1948 समाप्त।

2009 – नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

2014 – भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया। जीसैट -14 में भारत में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल हुआ था।

2020 – न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लियो कार्टर ने एक ओवर में छ: छक्के लगाए।

जन्म

1592– शाहजहाँ- मुगल बादशाह।

1880 – बारीन्द्र कुमार घोष- भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार।

1893–परमहंस योगानन्द- भारतीय धर्मगुरु।

1928 – गिरीश चन्द्र सक्सेना- जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल रहे।

1930 – एम. आर. श्रीनिवासन – भारत के परमाणु वैज्ञानिक व इंजीनियर।

1932 – कल्याण सिंह – प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री।

1934 – मुरली मनोहर जोशी – भारतीय जनता पार्टी के नेता।

1941–मंसूर अली खान पटौदी – प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी।

1955 – ममता बनर्जी – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री।

1986–दीपिका पादुकोण- भारतीय मॉडल और अभिनेत्री।

1994 – अंजुम मौदगिल- भारतीय महिला निशानेबाज।

निधन

1890 – ज्ञानेन्द्र मोहन टैगोर- अपने समय के जानेमाने अधिवक्ता।

1946 – बी. एम. श्रीकांतैया- कन्नड़ लेखक और अनुवादक।

1982 – सी. रामचन्द्र – हिन्दी फिल्म संगीतकार, गायक और निर्माता-निर्देशक।

1990 – रमेश बहल- भारतीय फिल्म निर्देशक तथा निर्माता।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.