गोल्फर रणवीर-राहुल ने स्पेशल ओलंपिक विश्व खेल में रचा इतिहास

भारतीय दल अब तक इस प्रतियोगिता में 76 (26 स्वर्ण, 30 रजत, 20 कांस्य) पदक जीत चुका है।

177

गोल्फर रणवीर सैनी और राहुल अग्रवाल ने विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2023 के लेवल 1 गोल्फ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। रणवीर और राहुल ने बर्लिन के अर्नोल्ड पार्मर कोर्स में चार दिनों में गोल्फ के चार राउंड (वैकल्पिक शॉट टीम प्ले) खेले और सभी चार दिनों में लीडरबोर्ड में शीर्ष पर रहे। उन्होंने 18 शॉट्स के रिकॉर्ड-तोड़ अंतर से स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

भारत के सबसे कुशल एथलीटों में से एक सैनी विश्व खेलों में भारत की सफलता के अभिन्न अंग रहे हैं। 17 साल की उम्र में उन्होंने 2015 में लॉस एंजिल्स खेलों में इस स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था। आठ साल बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी है।

जूडो में, सुहालिया परवीन ने रजत पदक जीता, जो इस स्पर्धा में भारत का पहला पदक है। वहीं, पावरलिफ्टिंग में लगातार पदक आ रहे हैं, इस खेल में पहले ही 20 पदक आ चुके हैं। वी. हरीश और सिया सरोदे ने उस तालिका में चार स्वर्ण पदक जोड़े। हरीश ने स्क्वाट, बेंच प्रेस और संयुक्त स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते जबकि सिया ने स्क्वाट में स्वर्ण पदक जीता।

रोलर स्केटिंग में भी भारत 17 पदक जीत चुका है। 500 मीटर में पदक से चूकने वाली एंजेलिना मैरी पॉसिन ने 100 मीटर में रजत पदक जीतकर पोडियम पर जगह बनाई। टेनिस कोर्ट पर, भारत के स्वराज सिंह और लवलेश शर्मा का लेवल एक्स के सेमीफाइनल में आमना-सामना हुआ। स्वराज ने यह मुकाबला 6-3, 6-2 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। बर्लिन में गुरुवार को भारत ने 21 पदक जीते और भारतीय दल अब तक इस प्रतियोगिता में 76 (26 स्वर्ण, 30 रजत, 20 कांस्य) पदक जीत चुका है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.