छगन बॉम्बेले और कविता रेड्डी ने जीता मुंबई हाफ मैराथन 2022 का खिताब

महिला वर्ग में कविता रेड्डी ने 01 घंटे 37 मिनट और 03 सेकेंड के साथ खिताब जीता, दूसरे नंबर पर 01 घंटे 40 मिनट और 18 सेकेंड के साथ तन्मया करमारकर रहीं,

124

महाराष्ट्र के छगन बॉम्बेले और आंध्र प्रदेश की कविता रेड्डी ने 21 अगस्त को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित मुंबई हाफ मैराथन 2022 का खिताब जीता।

बॉम्बेले ने जियो गार्डन में शुरू और समाप्त होने वाले 21 किमी स्पर्धा को 01 घंटे 16 मिनट और 11 सेकेंड के समय के साथ जीता। दूसरे स्थान पर भगतसिंह वलवी रहे, जिन्होंने 01 घंटे 17 मिनट और 51 सेंकेंड में दौड़ पूरी की। वहीं अनिल जिंदल 01 घंटे 18 मिनट और 20 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में कविता रेड्डी ने 01 घंटे 37 मिनट और 03 सेकेंड के साथ खिताब जीता, दूसरे नंबर पर 01 घंटे 40 मिनट और 18 सेकेंड के साथ तन्मया करमारकर रहीं, जबकि केतकी साठे 01 घंटे 44 मिनट और 55 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

ये भी पढ़ें – 22 अगस्त का इतिहासः इस मशहूर शहर का है जन्म दिन, 383 साल पहले हुआ था इसका जन्म

मुंबई हाफ मैराथन के ब्रांड एंबेसडर क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई और बाद में विजेताओं को सम्मानित भी किया।

सचिन तेंदुलकर ने मीडिया से बातचीत में कहा, “महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में यह सभी के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन मैं शहर के पहले सबसे बड़े मैराथन के लिए इतनी सारी लाइनें देखकर अभिभूत हूं।”

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य विपणन अधिकारी कार्तिक रमन ने कहा, “हम इतने बड़े पैमाने पर चल रहे सीजन की शुरुआत करके खुश हैं। मुंबईवासियों ने एक बार फिर इतनी बड़ी संख्या में आकर अपनी अदम्य भावना दिखाई है।”

पुरुषों के 10 किमी रेस में अमित माली ने 33 मिनट 42 सेकेंड में फिनिश लाइन पार की, दूसरे नंबर पर 33 मिनट 44 सेकेंड के साथ करण शर्मा रहे। संजय ज़काने ने 33 मिनट 50 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं की 10 किमी स्पर्धा में, रोहिणी माया पाटिल ने 0:41:32 के समय के साथ शीर्ष सम्मान हासिल किया, जबकि प्रियंका पैकाराव ने 0:42:26 के समय के साथ रजत और प्रियंका कैलाश ने 0:43.51 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.