Gangapur: बोरवेल में गिरने से महिला की मौत, रात भर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

परिवार के लोगों ने बताया कि करीब 25 दिन पहले ही यह बोरवेल खुदवाया था लेकिन पानी नहीं निकलने पर पाइप नहीं डलवाया। करीब सवा फीट चौड़ा बोरवेल खुला हुआ था। बोरवेल को काफी हद तक मिट्टी से भर दिया गया था। 100 फीट की गहराई बोरवेल की अब भी बची थी।

247

गंगापुर सिटी (Gangapur City) के गुडला गांव (Gudla Village) में घर के पास बने बोरवेल (Borewell) में गिरी महिला को दस घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के बाद भी नहीं बचाया जा सका। गुरुवार सुबह 4.30 बजे रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन बॉडी निकालने के लिए दोबारा शुरू किया गया है। एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें बॉडी निकालने के लिए बोरवेल से 130 फीट दूर से खुदाई कर रही हैं।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिराम मीणा के मुताबिक बैरवा ढाणी की मोना बाई (25) पत्नी सुरेश के खुले बोरवेल में गिरने की जानकारी बुधवार दोपहर को मिली थी। बोरवेल के पास विवाहिता की चप्पल मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। रेस्क्यू के लिए शाम करीब छह बजे टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। मौके पर ऑक्सीजन के भी इंतजाम किए गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार सुबह करीब 4.30 बजे तक चला।

यह भी पढ़ें- RBI: रिजर्व बैंक ने नहीं किया नीतिगत दरों में कोई बदलाव, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही ये बात

पानी नहीं निकलने पर पाइप नहीं लगाया गया
परिवार के लोगों ने बताया कि करीब 25 दिन पहले ही यह बोरवेल खुदवाया था लेकिन पानी नहीं निकलने पर पाइप नहीं डलवाया। करीब सवा फीट चौड़ा बोरवेल खुला हुआ था। बोरवेल को काफी हद तक मिट्टी से भर दिया गया था। 100 फीट की गहराई बोरवेल की अब भी बची थी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.