Prayagraj: यूपी पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के प्रयागराज में छुपे होने की मिली जानकारी, देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन

देर रात प्रयागराज पुलिस को सूचना मिली थी कि उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब फातमा हटवा गांव में एक रिश्तेदार के घर आ रही है।

128

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपी (Accused) और 50 हजार के इनामी माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश एक बार फिर तेज हो गई है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने शाइस्ता के साथ ही आरोपी अशरफ (Accused Ashraf) की पत्नी जैनब फातमा (Zainab Fatma) की तलाश में भी सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया है। शाइस्ता और जैनब के धूमनगंज (Dhumanganj) के हटवा गांव में छिपे होने की सूचना मिलने पर प्रयागराज पुलिस की टीमों ने देर रात ताबड़तोड़ छापेमारी (Raid) की। आधी रात में पुलिस टीमों ने हटवा गांव में अतीक-अशरफ के करीब कई लोगों के घरों की तलाशी ली।

दरअसल, अतीक अहमद का बेटा हटवा गांव में एक रिश्तेदार के यहां रहता है। पुलिस को जानकारी मिली कि शाइस्ता आधी रात के बाद हटवा गांव के एक घर में अपने बेटे से मिलने आएगी। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई और छापेमारी की, हालांकि न तो शाइस्ता मिली और न ही जैनब, पुलिस को एक कार से कुछ सामान मिला, चाहे वह शाइस्ता का हो या नहीं। हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल ने फिर खटखटाया दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा, आज ही होगी सुनवाई

चकिया में गली-गली कई घरों में छापेमारी
गौरतलब हो कि शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल गोलीकांड में आरोपी हैं। इस मामले में पुलिस पिछले कुछ सालों से इन दोनों की तलाश कर रही थी। आधी रात के बाद धूमनगंज के एसीपी वरुण कुमार को सूचना मिली कि अतीक अहमद की भगोड़ी पत्नी हटवा गांव में है, जिसके बाद तीन थानों की फोर्स के साथ पुलिस ने पहले चकिया में गली-गली कई घरों में छापेमारी की। चकिया और हटवा गांव में काफी देर तक लग्जरी कारों की जांच की गई।

पुलिस की ताबड़तोड़ जांच से आधी रात को अतीक के गांव में हड़कंप मच गया। हटवा में भी पुलिस ने गांव के आधा दर्जन घरों की तलाशी ली, हालांकि अतीक और अशरफ की पत्नियां तो नहीं मिलीं, लेकिन पुलिस को उनके बारे में कुछ सुराग मिले, जिसके आधार पर पुलिस अब भी गोपनीय जांच कर रही है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.