UP IPS Transferred: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, इन तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला

उत्तर प्रदेश में तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। बता दें सीएम योगी इस बीच चुनाव से पहले इस मामले में लगातार एक्शन लेते नजर आ रहे हैं।

97

उत्तर प्रदेश शासन (Uttar Pradesh Government) ने सोमवार (11 मार्च) को तीन आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) का तबादला (Transferred) किया है। निलाब्जा चौधरी को एटीएस (ATS) का आईजी (IG) बनाया गया है।

तबादले के क्रम में मुथा अशोक जैन वाराणसी का पुलिस आयुक्त के पद से स्थानांतरण करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजा गया है। इसी तरह मोहित अग्रवाल को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस से हटाकर वाराणसी का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इसके अलावा निलाब्जा चौधरी को एटीएस का आईजी होंगे। इससे पहले वे पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजनिंग) पीएसी मुख्यालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा सांसद राहुल कस्वां, ट्वीट कर कहा- चूरू लोकसभा का भविष्य कोई…

उत्तर प्रदेश में तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। बता दें सीएम योगी इस बीच चुनाव से पहले इस मामले में लगातार एक्शन लेते नजर आ रहे हैं। हाल ही के कुछ समय से कई IPS और IAS अफसरों के तबादले देखने को मिले हैं।

कई जिलों के डीएम भी बदले गए थे
गौरतलब हो कि इससे पहले प्रदेश सरकार ने 8 जिला मजिस्ट्रेटों सहित 19 आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित किया था। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, गाजियाबाद में डीएम की भूमिका में आए, उन्हें अलीगढ़ में डीएम के रूप में उनकी पिछली पोस्टिंग से स्थानांतरित किया गया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.