Vande Bharat Express: अहमदाबाद से राजकोट जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, शीशे टूटे

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी थे ट्रेन में सवार।

991

राजकोट (Rajkot) के समीप वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर पथराव (Stone Pelting) किए जाने की घटना हुई है। ट्रेन में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी (Minister of State for Home Harsh Sanghvi) भी सवार थे। पथराव में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन सी-4 और सी-5 कोच के शीशे क्षतिग्रस्त (Glass Damaged) हुए हैं। रेलवे के सुरक्षा अधिकारी (Security Officer) ने घटना की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी अहमदाबाद से राजकोट के लिए वंदे भारत ट्रेन से रवाना हुए थे। ट्रेन जब राजकोट से करीब 4 किलोमीटर दूर थी, इसी दौरान बिलेश्वर के पास स्लम क्षेत्र से किसी ने पथराव किया। पत्थर ट्रेन की सी-4 और सी-5 खिड़की पर लगा, जिससे शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

यह भी पढ़ें – Cash For Query: महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द, लोकसभा स्पीकर ने की यह टिप्पणी

मामले की जांच में जुट गया है रेलवे सुरक्षा बल
राजकोट मंडल के सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पथराव किया। हालांकि, अधिक पत्थर नहीं फेंके गए। खिड़की पर क्रेक आया है। प्रशासन को आशंका है कि किसी बच्चे ने पत्थर फेंके होंगे, फिलहाल रेलवे सुरक्षा बल मामले की जांच में जुट गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.