वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही जांच

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

164

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) पर पथराव (Stone Pelting) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बार बाराबंकी (Barabanki) के सफेदाबाद रेलवे स्टेशन (Safedabad Railway Station) के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी, इसी दौरान सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। पथराव से कोच के शीशे टूट गए। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की एस्कॉर्ट टीम ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों के पथराव से कोच संख्या सी-2 की सीट संख्या 3 और 4 के पास की खिड़की का शीशा टूट गया। ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए अराजक तत्वों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी में चौथे दिन भी एएसआई सर्वे, सुरक्षा की है अभेद्य किलेबंदी

घटना की जांच की जा रही
आपको बता दें कि गोरखपुर से लखनऊ के सफर के दौरान वंदे भारत ट्रेन पर चौथी बार पथराव हुआ है। हालांकि, बाराबंकी में यह पहली घटना है जब उपद्रवियों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया है। सुरक्षा और परिचालन से जुड़े अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गयी है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम डॉ. मनीष थपलियाल का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

देखें यह वीडियो- बरेली में अवैध मदरसे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.