आतंकियों के खिलाफ एक्शन, मध्य और दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में एसआईए का छापा

एक अधिकारी ने कहा कि एसआईए कश्मीर में दर्ज प्राथमिकी संख्या दो के तहत तलाशी ले रही है।

जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एजेंसी ने शनिवार की सुबह को मध्य और दक्षिण कश्मीर के कई स्थानों पर छापा मारा है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यह छापे स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और श्रीनगर जिलों में तलाशी ली जा रही है।

इनके घर की ली गई तलाशी
एसआईए की एक टीम ने श्रीनगर में हनीफ भट पुत्र गुलाम नबी निवासी बाग जोगिलंकर रैनावाडी के घर की तलाशी ली। एक अन्य टीम ने अब्दुल हमीद लोन पुत्र गुलाम अहमद लोन के घर पर छापा मारा, जो वर्तमान में मदीना कॉलोनी रावलपोरा में रहता है।

ये भी पढ़ें- जांच एजेंसियां अदालत से ऊपर नहीं, अडानी मामले में बोले शाह

एक अन्य टीम ने रेबन जैनापोरा निवासी सरजन अहमद वागे उर्फ बरकती पुत्र अब्दुल रजीक वागे के घर की तलाशी ली। मोहम्मद शफी वागे पुत्र अब्दुल रजाक वागे के रेबन शोपियां के घर की भी एजेंसी द्वारा तलाशी ली जा रही है। कुलगाम में एसआईए की टीम ने काटपोरा यारीपोरा में एक आवासीय घर की तलाशी ली। उत्तरासु और अनंतनाग थाना क्षेत्र के कुछ आवासीय घरों की भी राज्य जांच एजेंसी द्वारा तलाशी ली जा रही है। इस अधिकारी ने कहा कि एसआईए कश्मीर में दर्ज प्राथमिकी संख्या दो के तहत तलाशी ले रही है। पूरा विवरण बाद में साझा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here