बडगाम में सुरक्षाबलों ने चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया

104

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत चार संदिग्ध आतंकियों (ओवरग्राउंड वर्करों) को गिरफ्तार किया है। चारों से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार युवकों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें – Asian Games: टेनिस में अंकिता क्वार्टर फाइनल में, स्क्वैश में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराया – 

एक सैन्य अधिकारी ने कहा यह सफलता बडगाम के बीरवाह इलाके में सोमवार आधीरात मिली। इनसे तीन पिस्तौल और अन्य सामान बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाथ में बंदूक लिए निर्दाेष लोगों को कत्ल करने का मौका तलाश रहे आतंकियों से भी ज्यादा खतरनाक उनके ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) होते हैं। सरकार ओवरग्राउंड वर्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.