Rajouri: मुठभेड़ में शहीद राइफलमैन को सेना ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक बयान में कहा कि व्हाइट नाइट कोर भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं में ऑपरेशन ‘सुजलीगला’ (Operation ‘Sujligala’) के दौरान राइफलमैन रवि कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है।

269

राजौरी मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के राइफलमैन (rifleman) को सेना ने 13 सितंबर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राजौरी के सैन्य अस्पताल 150 जीएच में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में जवानों तथा अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर रवि कुमार को विदाई दी।

पैतृक गांव भेजा गया पार्थिव शरीर
सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक बयान में कहा कि व्हाइट नाइट कोर भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं में ऑपरेशन ‘सुजलीगला’ (Operation ‘Sujligala’) के दौरान राइफलमैन रवि कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। हमारे राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण और सेवा को हमेशा याद किया जाएगा। श्रद्धांजलि समारोह के बाद बलिदानी राइफलमैन रवि कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव किश्तवाड़ भेज दिया गया, जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर
राजौरी जिले के नरला गांव में 12 सितंबर शाम से जारी मुठभेड़ में 13 सितंबर को सुरक्षाबलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया, जिससे इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। राजौरी जिले के नरला गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। मुठभेड़ में सेना का एक जवान बलिदान हो गया था और चार अन्य जवान घायल हो गए थे।

एसओजी की संयुक्त टीम का तलाशी अभियान
खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेना और पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) की संयुक्त टीम ने राजौरी के नरला गांव में इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकवादियों (terrorists) की तलाश में अभियान शुरू किया था। क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को पास आते देखकर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था और सेना का एक जवान बलिदान हो गया था और चार अन्य जवान घायल हो गए थे। घायल जवानों में से एक एसपीओ भी हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां पर उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें – पीवी सिंधु ने एप्पल सीईओ टिम कुक से की मुलाकात

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.