पीएनबी बैंक घोटालाः क्या नीरव मोदी को भारत लाया जाएगा?.. जानने के लिए पढ़ें ये खबर

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की याचिका को लंदन की अदालत ने ठुकरा दिया।

143

पीएनबी घोटले के मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के अच्छे दिन खत्म हो गए हैं। 25 फरवरी को लंदन की अदालत ने उसकी याचिका को ठुकरा दिया। कोर्ट ने उसके भारत प्रत्यर्पित किए जाने की मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने इस मौके पर यह भी कहा कि भारत की न्यायपालिका निष्पक्ष है।

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के जज सैमूअल गोजी ने कहा कि यह साफ है कि नीरव मोदी को भारत में कई प्रश्नों के उत्तर देने हैं। जज ने यह भी कहा कि नीरव मोदी की ओर से दी गई दलील सबूतों के आधार पर सही नहीं है और इस इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि अगर नीरव मोदी को भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो उनके सथ न्याय नहीं होगा। इसी के साथ कोर्ट ने मानसिक सेहत को लेकर लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने यह भी कहा कि गवाहों को धमकाने की कोशिश की गई। कोर्ट ने भारत में जेलो की स्थिति को लेकर भी संतोष जताया।

नीरव मोदी के पास ये है विकल्प
हालांकि नीरव मोदी के पास कोर्ट के इस फैसले को ऊपरी कोर्ट में चुनौती देने का विकल्प मौजूद है। 28 दिनों के भीतर वो इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील कर सकता है।

सुनवाई पूरी
ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में 25 फरवरी को नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई पूरी हो गई। उम्मीद है कि 14 हजार करोड़ रुपए के बैंक फ्रॉड केस में उसे भारत भेजा सकता है। बता दें कि कोर्ट ने उसे भारत भेजने को लेकर पिछले महीने सुनवाई के दौरान 25 फरवरी की तारीख तय की थी।

ये भी पढेंः पश्चिम बंगाल चुनावः भाजपा ऐसे बढ़ा रही है अपनी ताकत!

सीपीएस ने कोर्ट में बताया था……
पिछले महीने सुनवाई के दौरान भारतीय जांच एजेंसियों का प्रतिनिधित्व करने वाले क्राउन प्रोसिक्यूशन सर्विस ने ब्रिटेन के कोर्ट को बताया था कि नीरव मोदी एक पोंजी जैसी योजना में शामिल था और वह मनी लॉन्ड्रिंग तथा धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार है। सीपीएस ने कोर्ट में बताया था कि नीरव मोदी ने बैंक अधिकारियों के साथ साजिश रचने के बाद अपनी तीन फर्मों (डायमंड्स आरयूएस, सोलर एक्सपोर्ट्स और स्टेलर डायमंड्स ) का इस्तेमाल कर बैंक को धोखा दिया। कोर्ट को यह भी बताया गया था कि नीरव मोदी ने गवाह को जान से मारने की धमकी दी।

मुबंई में हलचल तेज
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर मुंबई में हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि उसे यहां ऑर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा। इसके लिए यहां तैयारियां तेज कर दी गई हैं। उसे दो मंजिला ऑर्थर रोड जेल परिसर के अंदर बेहद सुरक्षित बैरक में रखा जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.