आर्थिक तंगी से जूझ रही है पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, सऊदी अरब और यूएई ने की बेइज्जती!

पाकिस्तान को एक बार फिर बेइज्जती का सामना करना पड़ा है।

325

पाकिस्तान (Pakistan) की खस्ता हालत इस वक्त जगजाहिर है। पाकिस्तान इस समय न सिर्फ गरीबी और खराब अर्थव्यवस्था (Economy) से जूझ रहा है, बल्कि देश में महंगाई (Inflation) भी काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय बहुत कठिन है। इसका असर पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) पर भी पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस डूबने की कगार पर है।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस इस समय बेहद खराब वित्तीय स्थिति का सामना कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन के पास ईंधन भरवाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। इसके चलते हाल ही में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के एक विमान को सऊदी अरब के दम्मन हवाई अड्डे पर और चार अन्य विमानों को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई हवाई अड्डे पर रोका गया था। एयरलाइंस की ओर से लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद ही विमानों को उड़ान भरने की इजाजत दी गई। दोनों ही देश पाकिस्तान के दोस्त माने जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान को विदेशों में बेइज्जती झेलनी पड़ी।

यह भी पढ़ें- Financial year 2023-24: कितनी रहेगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर, फिच का ये है पूर्वानुमान  

एयरलाइंस की हालत खराब
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस देश की सरकारी और सबसे बड़ी एयरलाइन है। लेकिन इसके बावजूद वह गरीबी से जूझ रही हैं। हालात इतने खराब हैं कि उसकी कई उड़ानें रद्द की जा रही हैं। साथ ही स्टाफ का वेतन भी रोका जा रहा है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पर कई देशों के एयरपोर्ट अथॉरिटीज का भी बकाया है।

मदद नहीं
बुरे हालात से जूझ रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति से भी मदद की गुहार लगाई है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने करीब 2290 करोड़ रुपये की मदद मांगी है, लेकिन उसकी मांग खारिज कर दी गई है।

देखें यह वीडियो- ओंकारेश्वर में बन रही आदिगुरु शंकराचार्य की भव्य प्रतिमा, जाने कितनी होगी ऊंचाई 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.