महाराष्ट्र में कोरोना के दो नए टेंशन, सावधानी की सूचना

212

राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में लगातार दूसरे दिन हल्की सी वृद्धि सामने आई है। इससे अधिक टेन्शन ओमायक्रॉन के दो नए उपप्रकारों को लेकर है। इस नए उपप्रकार से दो लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कहा गया है कि, जहां संक्रमित पाए जा रहे हैं, वहां लोग मास्क का उपयोग करें और कोविड-19 सुरक्षा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

कोविड-19 संक्रमण को लेकर पुणे पुन: चर्चा में है। शहर में दो ऐसे संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें कोविड के ओमायक्रॉन वेरिएंट के दो नए उपप्रकार पाए गए हैं। संक्रमितों में एक नौ वर्षीय बालक का समावेश है।

ये भी पढ़ें – पश्चिम रेलवे के बोरीवली एवं कांदिवली स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक

एलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग
राज्य में पिछले दो दिनों में 500 से अधिक संक्रमित सामने आ रहे हैं। इसको लेकर चिंता बढ़ी ही थी कि ओमायक्रॉन के दो नए उपप्रकार से संभावित खतरे की सूचना मिलने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के लोगों से प्राप्त सूचना के अनुसार पुणे के बी.जे मेडिकल कॉलेज से प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट में सात संक्रमितों में ओमायक्रॉन के बी.ए 4 और बी.ए 5 उपप्रकार की पुष्टि हुई है। इसमें एक नौ वर्षीय बालक का समावेश भी है। इन सभी को घर में ही विलगीकरण में रखा गया है। सभी की नियमित जांच और उपचार पर ध्यान दिया जा रहा है। सभी संक्रमितों के उपचार से प्रगति प्राप्त हो रही है।

संक्रमितों की जानकारी

  • कुल संक्रमित 7
  • 4 पुरुष, 3 महिला
  • 4 संक्रमित 50 वर्ष की आयु से अधिक
  • 2 संक्रमित 20 से 40 वर्ष की आयु के
  • 1 संक्रमित की आयु 10 वर्ष से कम
  • 9 वर्ष के बालक को छोड़कर सभी कोरोना के दो डेज ले चुके
  • 1 ने बूस्टर डोज भी ली है
  • 2 संक्रमितों ने दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम की यात्रा की
  • ३ संक्रमितों ने की है केरल, कर्नाटक की यात्रा
  • 4 संक्रमित बी.ए 4 से ग्रसित
  • 3 संक्रमित बी.ए 5 से ग्रसित
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.