जापान में इस तूफान ने ढाया कहर, लाखों लोग बेघर, 3,50,000 घरों की बिजली गुल

138

जापान में आए नानमाडोल तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई और लाखों लोगों को बेघर होना पड़ा। नानमाडोल तूफान के कारण वहां के हालात बदतर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक फुकुओका प्रान्त में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मियाजाकी प्रान्त में एक बाढ़ग्रस्त खेत में डूबी एक कार से निकाले जाने के बाद एक अन्य व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। साल का 14वां तूफान 19 सितंबर को दोपहर यामागुची प्रान्त के हागी के पास तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, जिससे तेज हवाएं और बारिश भी साथ हो रही है।

खास बातेंः
-खराब मौसम के बीच 70 से अधिक लोग घायल हो गए। 19 सितंबर को क्यूशू में बुलेट ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया और देश की दो प्रमुख एयरलाइंस एएनए और जापान एयरलाइंस ने 600 उड़ानें रद्द कर दीं।

-जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक तेज हवा, उच्च ज्वार और मडस्लाइड के लिए चेतावनी जारी करने के साथ तूफान के 20 सितंबर तक जापान के सबसे बड़े द्वीप, होंशू में पहुंचने की उम्मीद है।

-18 सितंबर की रात हजारों लोगों ने आपातकालीन आश्रयों में बिताई और लगभग 350,000 घरों में बिजली नहीं थी। प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा ने न्यूयॉर्क की यात्रा में देरी कर दी है, जहां वह तूफान के प्रभाव की निगरानी के लिए मंगलवार तक संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देने वाले हैं।

-जापान के मौसम विभाग ने कोगोशिमा क्षेत्र में बसे लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी। यह चेतावनी तब आई जब मौसम विभाग ने दशकों बाद इस तरह का अलर्ट जारी किया। ओकिनावा क्षेत्र के बाहर यह पहला तूफान है जिसके लिए खास तरह से चेतावनी जारी हुई है।

-वर्ष 2013 के बाद से ऐसी स्थिति इस ओकिनावा के बाहर देखी गई है। जापान में हर साल देश में करीब 20 तूफान आते हैं। इनकी वजह से भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और बाढ़ आम बात हो गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.