मानव तस्करों के खिलाफ NIA की देशव्यापी छापेमारी

एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि आठ राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में की जा रही छापेमारी मानव तस्करी के मामलों से संबंधित है। त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में तलाशी ली गई।

901

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 08 नवंबर को मानव तस्करों (human traffickers) के खिलाफ देशव्यापी छापेमारी (nationwide raid) की। इस दौरान जम्मू में म्यांमार के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

आठ राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में छापेमारी
एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि आठ राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में की जा रही छापेमारी मानव तस्करी के मामलों से संबंधित है। त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में तलाशी ली गई।

रोहिंग्या मुस्लिम हिरासत में
जम्मू में एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में छापेमारी के दौरान म्यांमार के एक रोहिंग्या मुस्लिम को हिरासत में लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जफर आलम को देर रात करीब दो बजे जम्मू के बठिंडी इलाके में उसके अस्थायी निवास से हिरासत में ले लिया गया जबकि एक अन्य आरोपित फरार है। जम्मू में अधिकारी ने बताया कि छापेमारी म्यांमार के प्रवासियों की झुग्गियों तक सीमित थी और पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन व मानव तस्करी से संबंधित मामलों में यह की गई।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: संगमनेर जेल से चार कैदी खिड़की तोड़कर फरार

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.