महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे दिन भर अधिकारी पूछताछ करते रहे और देर शाम उसकी गिरफ्तारी की खबर आई है। ये गिरफ्तारी ड्रग्स केस में हुई है।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र : मंत्री के दामाद का क्या है ड्रग्स कनेक्शन… जानिए पूरा मामला
Maharashtra Minister #NawabMalik ke DAMAD "Drug Lord" #SamirKhan ko Narcotics Control Bureau #NCB ne giraftar kiya, arrested. Nawab Malik should be dropped from Thackeray Sarkar @BJP4Maharashtra @Dev_Fadnavis @BJP4India
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) January 13, 2021
समीर खान को नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार समीर खान का ड्रग्स मामले में गिरफ्तार करण सजनानी से आर्थिक व्यवहार था। सजनानी को पिछले दिनों मुंबई के बांद्रा इलाके से 200 किलोग्राम नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था। वो ब्रिटिश नागरिक है। इस मामले में हाल ही में राजकुमार तिवारी उर्फ मुच्छड़ पानवाला को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज जमानत मिल गई है। मिली जानकारी के अनुसार जब्त किये पदार्थों में गांजा, बड्स जैसे मादक पदार्थ शामिल हैं।
Join Our WhatsApp Community