नासिक: शहर में दिखे गुलशनाबाद नाम के पोस्टर, क्या ये हिंदू समुदाय को भड़काने की कोशिश?

नासिक शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शहर में दिखे गुलशनाबाद नाम के पोस्टर।

308

जहां देश में शहरों (Cities) और विभिन्न संरचनाओं (Various Structures) के नाम बदले जा रहे हैं, वहीं अब नासिक (Nashik) में एक पोस्टर (Posters) ने सभी का ध्यान खींचा है। गुरुवार (29 जून) को नासिक शहर में बकरीद के मौके पर एक पोस्टर सामने आया। उस पोस्टर पर नासिक शहर का नाम ‘गुलशनाबाद’ (Gulshanabad) बताया गया है। इससे शहर में विवाद (Controversy) की आशंका है।

वास्तव में क्या हुआ?
घटना के बारे में अधिक जानकारी यह है कि कल हर जगह बकरीद मनाई गई। लेकिन नासिक में बकरीद की शुभकामना देने के लिए लगाए गए पोस्टर में नासिक की जगह गुलशनाबाद का जिक्र किया गया है। इस प्रकार से नए विवाद की आशंका है। मुगल काल में नासिक को गुलशनाबाद कहा जाता था। लेकिन फिर गुलशनाबाद का नाम बदलकर नासिक कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- चुनाव 2024 से पहले लागू हो जाएगी समान नागरिक संहिता? इस बात से मिल रहे हैं संकेत

हिंदुओं को भड़काने की कोशिश
इस तरह का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने सवाल उठाया है कि नासिक के गुलशनाबाद का जिक्र कर क्या यह पूरे हिंदू समुदाय को भड़काने की कोशिश है?।

नए विवाद की आशंका
बकरीद की बधाई वाले पोस्टर पर नासिक की जगह गुलशनाबाद लिखा हुआ है। मुगलकाल में नासिक को गुलशनाबाद कहा जाता था। लेकिन पेशवा के समय में गुलशनाबाद का नाम बदलकर नासिक कर दिया गया। इस पोस्टर से नए विवाद खड़े होने की आशंका है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.