मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 3.07 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.63 करोड़ रुपये आंकी गई है। कस्टम विभाग की टीम ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों से कस्टम विभाग की टीम गहन छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें – अमित शाह ने बोला नीतीश पर हमला, जेपी के सिद्धांतों को लेकर लगाया ये आरोप
कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विभाग को दुबई से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट से अवैध तरीके से सोना लाए जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी रखी थी। दुबई से स्पाइसजेट की फ्लाइट से आए दो संदिग्ध लोगों को कस्टम की टीम ने हिरासत में लेकर जांच शुरू किया। इसके बाद इन दोनों के अंडरगारमेंट में छिपाकर लाया गया सोना कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों से कस्टम विभाग की टीम गहन छानबीन कर तस्करी के अन्य मामलों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Join Our WhatsApp Community