Baba Siddique murder case: हत्याकांड का एक और आरोपी अकोला से गिरफ्तार, यहां पढ़ें

गुजरात के आनंद जिले के पेटलाड के रहने वाले सलमानभाई इकबालभाई वोहरा को महानगर से 565 किलोमीटर दूर अकोला के बालापुर से गिरफ्तार किया गया।

80

Baba Siddique murder case: पूर्व मंत्री (former minister) बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) हत्याकांड के एक आरोपित (accused) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने 17 नवंबर (रविवार) को आकोला जिले (Akola district) में गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा यह 25वीं गिरफ्तारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपित सलमानभाई इकबालभाई वोहरा पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आर्थिक मदद करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार हो गई है। अपराध शाखा के अधिकारियों के मुताबिक, गुजरात के आनंद जिले के पेटलाड के रहने वाले सलमानभाई इकबालभाई वोहरा को महानगर से 565 किलोमीटर दूर अकोला के बालापुर से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें- Manipur violence: जारी तनाव के बीच अमित शाह ने की इन मुद्दों पर बैठक, यहां पढ़ें

25 आरोपितों को गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने वोहरा को लेकर कुल 25 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक की जांच में पता चला है कि सलमानभाई वोहरा गुजरात के आनंद जिले के पेटलाड का मूल निवासी है। वह आकोला जिले के बालापुर में छिपकर रह रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने रविवार को सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की जांच में पता चला है कि सलमान वोहरा ने इस साल मई में एक बैंक खाता खोला था और गिरफ्तार आरोपियों गुरमेल सिंह, रूपेश मोहोल और हरीश कुमार के भाई नरेश कुमार सिंह को वित्तीय सहायता प्रदान की थी। साथ ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की भी मदद की थी।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly polls: निशाने पर भारतीय उद्योगपति, इंडी गठबंधन की ओछी राजनीति?

12 अक्टूबर से फरार
पुलिस के अनुसार बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मौके से हरियाणा के गुरमेल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार किया गया था। उत्तर प्रदेश के बहराइच से मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवकुमार 12 अक्टूबर से फरार था और उसे तब पकड़ा गया जब वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था। इसी तरह शनिवार को बाबा सिद्दीकी हत्या मामले के एक आरोपित को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.