सीबीआई को सौंपे गए मणिपुर हिंसा मामलों के मुकदमे असम ट्रांसफर! जानिये, क्या है सर्वोच्च निर्देश

मणिपुर हिंसा में सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने गौहाटी उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस से एक या एक से अधिक जजों को सुनवाई का जिम्मा सौंपने को कहा है।

245

सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई को ट्रांसफर हुए मणिपुर हिंसा के मामलों का मुकदमा असम ट्रांसफर कर दिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने गौहाटी उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस से एक या एक से अधिक जजों को सुनवाई का जिम्मा सौंपने को कहा है। सुनवाई ऑनलाइन मोड में होगी। इस मामले पर अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी।

न्यायालय ने कहा कि अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत गवाहों के बयान मणिपुर के मजिस्ट्रेट दर्ज करेंगे। न्यायालय ने कहा कि वहां की मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है। जब मामला ट्रायल के स्टेज पर आएगा, उस दौरान भी हम इसमें आदेश पारित कर सकते हैं।

याचिकाकर्ताओं ने किया विरोध
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से इस मामले को असम ट्रांसफर करने का विरोध किया गया। वकील कॉलिन गोंजाल्वेस ने कहा कि पीड़ितों को असम भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि ये सॉलिसिटर जनरल की ओर से दिए गए भरोसे के विपरीत है। वकील निजाम पाशा ने कहा कि मणिपुर हिंसा पीड़ितों को असम में भाषा की भी समस्या आएगी। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि पीड़ित अपने बयान वर्चुअल तरीके से दर्ज करा सकते हैं। तब याचिकाकर्ताओं ने कहा कि मणिपुर में इंटरनेट की समस्या है।

ऐसे चली सुनवाई
-दरअसल, इस मामले में गठित तीन रिटायर्ड महिला जजों की कमेटी ने 21 अगस्त को तीन रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को रिपोर्ट देख कर सहयोग करने को कहा था। 7 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस गीता मित्तल की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था, जिसमें जस्टिस शालिनी जोशी और जस्टिस आशा मेनन शामिल हैं। कोर्ट ने सीबीआई जांच की निगरानी के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी दत्तात्रेय पद्सालगिकर को नियुक्त किया था।

-कोर्ट ने कहा था कि हमारा प्रयास कानून के शासन में विश्वास की भावना बहाल करना है। यह कमेटी जांच के अलावा अन्य चीजों पर भी गौर करेगी, जिसमें राहत, उपचारात्मक उपाय आदि शामिल हैं। कोर्ट ने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराध वाली 11 एफआईआर की जांच सीबीआई करेगी, लेकिन इनमें अलग-अलग राज्यों से 5 डीएसपी लेवल के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। चीफ जस्टिस ने कहा 11 एफआईआर की जांच की निगरानी के लिए 5 डीसीपी लेवल के अधिकारियों को सीबीआई में प्रतिनियुक्ति पर लाया जाएगा।

-कोर्ट ने एफआईआर की जांच सीबीआई को सौंपते हुए कहा था कि इनकी जांच पांच उच्च पुलिस अधिकारी करेंगे। उनको अलग-अलग राज्यों से डेप्युटेशन पर लाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा मामलों की जांच की निगरानी महाराष्ट्र के पूर्व आईपीएस अधिकारी दत्तात्रेय पद्सालजिलकर को सौंपी थी, जो हिंसा से जुड़ी सभी जांच की निगरानी करेंगे और जांच कोर्ट को सौंपेंगे।

-चीफ जस्टिस ने कहा था कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों की जांच सीबीआई ही करेगी, लेकिन स्वतंत्र निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई में दूसरे राज्यों से डिप्टी एसपी रैंक के पांच-पांच अफसर लिए जाएंगे। बाकी मामलों की पुलिस जांच में 42 एसआईटी बनेंगी, जिसका नेतृत्व एसपी रैंक का अधिकारी करेगा। इसके अलावा एसपी रैंक के अफसर एसआईटी की निगरानी करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.