UP: मुरादाबाद में शख्स ने घर पर लगाया पाकिस्तानी झंडा, पुलिस ने दर्ज किया देशद्रोह का केस; स्थानीय लोगों में आक्रोश

पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान का झंडा लगाए जाने की सूचना मिलने के बाद जांच की गई। इसके बाद पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

126

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में एक घर पर पाकिस्तान (Pakistan) का झंडा लगाए जाने का मामला सामने आया है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर दिया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस (Police) हरकत में आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर से पाकिस्तानी झंडा (Pakistani Flag) हटा दिया। साथ ही घर के मालिक पिता-पुत्र के खिलाफ देशद्रोह (Treason) का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मुरादाबाद के पुलिस स्टेशन भगतपुर क्षेत्र के गांव बुडान अलीगंज का है। यहां पुलिस को सूचना मिली कि कपड़े का काम करने वाले रईस (45) के घर की ऊपरी मंजिल पर पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ है। इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि रईस के घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लहरा रहा था। पुलिस ने सबूत के लिए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की और फिर झंडे को उतार दिया।

यह भी पढ़ें- Guwahati: भीषण सड़क हादसे में चार घायल, दो की हालत गंभीर

देशद्रोह का मामला दर्ज
पुलिस ने मौके से रईस और बेटे सलमान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 153 ए 153 बी के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया है। अब पुलिस के अलावा एलआईयू भी गिरफ्तार आरोपी पिता-पुत्र से पूछताछ कर रही है। दोनों को कोर्ट में भी पेश किया जाएगा। पुलिस जब दोनों आरोपियों से उनके घर पर पाकिस्तानी झंडा लगाने का कारण पूछ रही है तो वे कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.