Delhi: केशोपुर मंडी के जल बोर्ड प्लांट में बड़ा हादसा, बोरवेल में गिरा बच्चा; बचाव अभियान जारी

दिल्ली के केशोपुर मंडी के पास एक बच्चा 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है। बच्चे को बचाने के लिए दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची।

126

दिल्ली (Delhi) जल बोर्ड प्लांट (Jal Board Plant) के अंदर और केशोपुर मंडी (Keshopur Mandi) के पास 40 फीट गहरे बोरवेल (Borewell) में एक बच्चा (Child) गिर गया है। दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मौके पर पहुंच गई है। बच्चे को बचाने का ऑपरेशन जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा खेलते समय अचानक बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस, एनडीआरएफ और दिल्ली पुलिस बच्चे को बचाने के लिए मौके पर पहुंची। दिल्ली फायर सर्विस एक अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएग

यह भी पढ़ें- Child marriage: 2030 तक खत्म हो सकता है बाल विवाह? जानिये, 160 एनजीओ के शोध पत्र में है क्या

गौरतलब है कि पिछले महीने गुजरात के जामनगर में एक 2 साल का मासूम बच्चा खेत मर खुले पड़े 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और बच्चे को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। करीब 9 घंटे तक मौत से जूझने के बाद बच्चे को बचा लिया गया। मामला जामनगर जिले के लालपुर तालुका के गोवाना गांव का है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.