महाराष्ट्र मिलिटरी स्कूल का दसवीं में 100 प्रतिशत परिणाम

महाराष्ट्र मिलिटरी स्कूल का एसएससी परिणामों में परचम।

171

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (Maharashtra State Council of Secondary and Higher Secondary Education) ने दसवीं के परिणाम (Result) घोषित कर दिये हैं। मुरबाड स्थित महाराष्ट्र मिलिटरी स्कूल (Maharashtra Military School) का कक्षा दस का परिणाम इस वर्ष 100 प्रतिशत रहा है। इस स्कूल का संचालन स्वातंत्र्यवीर सावरकर सेवा समिति करती है।

महाराष्ट्र मिलिटरी स्कूल के छात्रों ने पिछले 15 वर्षों से चली रही परंपरा को सम्मान के साथ बनाए रखा। इस वर्ष भी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में स्कूल के 100 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें विशेष यह है कि, 60 प्रतिशत छात्रों ने विशेष प्रवीणता प्राप्त की है, जबकि सभी छात्रों का नंबर प्रथम क्रमांक रहा है। महाराष्ट्र मिलिटरी स्कूल के छात्रों की विशेषता यह है कि, शैक्षणिक योग्यता के साथ ही यह छात्र खेलों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में प्रतिनिधित्व करते हैं। छात्रों की सफलता पर संस्था के अध्यक्ष सूर्यकांत पाटील, कार्यवाह रणजीत सावरकर और कोषाध्यक्ष सुरेश जाधव ने अभिनंदन किया है।

यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के वडोदरा-मुंबई खंड का निरीक्षण किया

स्कूल का उद्देश्य
महाराष्ट्र मिलिटरी स्कूल का उद्देश्य छात्रों में सैन्य शिक्षा के प्रति जागरूकता प्रसारित करना और देश में सुरक्षा और राष्ट्र भावना से सज्ज युवाओं का निर्माण करना है। यहां शिक्षा प्राप्त करनेवाले छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सैन्य शिक्षा, खेल आदि की निपुणता से पारंगत किया जाता है। इसलिए स्कूल न सिर्फ शिक्षा का केंद्र है बल्कि, उन्नत छात्र और उन्नत चरित्र निर्माण का केंद्र है।

प्रवेश के लिए क्या करें?
वर्तमान समय में महाराष्ट्र मिलिटरी स्कूल में पांचवी से आठवी कक्षा के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक परिजन स्कूल के प्राचार्य भोईर से संपर्क कर सकते हैं। सबेरे 9 बजे से सायं 5 बजे तक मोबाइल क्रमांक 9270507597/ 9273115838/ 8888195574 पर संपर्क किया जा सकता है।

देखें यह वीडियो- छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर बोले पीएम मोदी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.