Cloud Seeding सितंबर में भी रही बारिश की हड़ताल तो… मंत्री गुलाबराव पाटील ने बताई सरकार की योजना

महाराष्ट्र सूखे की चपेट में है। इस परिस्थिति से उबरने के लिए सरकार क्लाउड सीडिंग करवाने पर विचार कर रही है।

281

महाराष्ट्र में जुलाई की वर्षा के बाद अगस्त लगभग बिन बारिश के बीता है, मौसम विभाग के आकलन के अनुसार सितंबर भी बिन बारिश के ही बीत सकता है। इससे राज्य के सूखे की चपेट में आने की प्रबल संभावना है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सरकार में मंत्री गुलाबराव पाटील ने उपाय योजना का खुलासा किया है।

जल संधारण और स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील के अनुसार सितंबर माह भी बिन बारिश के ही बीत सकता है। ऐसे परिस्थिति में महाराष्ट्र में क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा करवाने की योजना पर विचार हो रहा है। इसके लिए क्लाउड सीडिंग क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से चर्चा की जाएगी। इसके पश्चात ही निर्णय लिया जाएगा। राज्य में बारिश ने होने से ग्रामीण क्षेत्रों में फसलें सूख रही है। जुलाई माह में हुई बारिश को देखकर किसानों ने फसलें बोई थीं, जो पानी न मिलने के कारण सूखने की कगार पर हैं। इस परिस्थिति में सरकार को पहले से ही संभावित विकल्पों की ओर विचार करना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें – Geetika Shrivastava पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग को मिली महिला शक्ति, ऐसा रहा है यूपी से पाकिस्तान वाया चीन का करियर ग्राफ

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.