अमरावती के राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की पिछले दिनों लापता हो गई थी। लड़की के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है। जानकारी सामने आ रही है कि लापता लड़की सतारा में 24 घंटे के भीतर उसके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस होने के बाद मिली है।
राजापेठ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे ने बताया कि पुलिस ने 7 सितंबर की रात 10:30 से 11:00 बजे के बीच युवती को प्राप्त किया और वह पूरी तरह सुरक्षित है।
8 दिन में लव जिहाद के 5 मामले उजागर
अमरावती में पिछले 8 दिनों में लव जिहाद के 5 मामले सामने आए हैं। इससे पुलिस अधिकारी के साथ ही लड़की परिजन परेशान थे। इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीपी डॉ. आरती सिंह राजापेठ थाने में पहुंची थीं। इनके साथ ही डीसीपी साली, मकरंदर, पीआई ठाकरे मौजूद थे। पीआई ठाकरे ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ से मिले सुराग के अनुसार आगे की जांच शुरू की।
गोवा भेजी जा रही थी लड़की
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरावती के मुस्लिम युवक ने जिस युवती का अपहरण कर उससे शादी करने का दावा किया था, वह दो दिन से लापता थी। उसके बाद रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि संबंधित लड़की सतारा से गोवा एक्सप्रेस से गोवा की ओर जा रही है। फिलहाल लड़की को हिरासत में लेकर उसे अमरावती पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
आरोपियों की ये थी योजना
बताया जा रहा है कि आरोपी इस लड़की को सतारा से गायब करने की योजना बना रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनकी योजना को विफल कर दिया और लड़की को हासिल कर लिया। इस मामले में अमरावती के साथ ही सतारा पुलिस को भी रेलवे पुलिस ने सहयोग किया। यह लड़की अब सतारा में सुरक्षित है। पुलिस ने लड़की की तलाश और उसकी सकुशल वापसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। अंतत: पुलिस के प्रयास सफल रहे और लड़की सतारा में मिल गई। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उम्मीद है कि इस मामले में जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।