Chhattisgarh: झीरम घाटी नरसंहार कांड में मोस्ट वांटेड 19 नक्सलियों की सूची जारी, इनाम की भी घोषणा

25 मई 2013 में झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर हमला कर वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं सहित 32 लोगों की हत्या की थी।

190

Chhattisgarh: बहुचर्चित दरभा झीरम घाटी नरसंहार मामले (Darbha Jheeram Valley Massacre Case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने 23 दिसंबर को आरोपित मोस्ट वांटेड 19 नक्सलियों की सूची जारी(List of most wanted 19 Naxalites released) की है। आरोपितों की जानकारी मीडिया के माध्यम से जारी की गई है।

सूची में खूंखार नक्सली रमेश उर्फ कुम्मा दादा एवं गणेश उर्फ राजेश तिवारी पर 7-7 लाख, चार नक्सलियों पर 5 -5 लाख का इनाम घोषित है। इसमें 19 नक्सलियों पर कुल 50 लाख रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी की दूसरी लिस्ट जारी
यह राष्ट्रीय जांच एजेंसी की दूसरी लिस्ट है। इनकी सूचना देने वालों के लिए इनाम भी घोषित(Reward declared) किया गया है। इससे पहले 21 वांटेड नक्सलियों की लिस्ट जारी की गई थी। सूची में नम्बाला केशव राव पर 50 लाख तथा नक्सली कमांडर हिड़मा पर 25 लाख का इनाम घोषित किया गया है।

India-Australia Women’s Test Cricket: आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में खोए 5 विकेट, जानें कितनी हुई बढ़त

32 लोगों की कर दी गई थी हत्या
उल्लेखनीय है कि 25 मई 2013 में झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन रैली पर हमला(Attack on Congress Parivartan Rally) कर वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं सहित 32 लोगों की हत्या की थी। इनमें कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल सहित उनके बेटे, महेंद्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल और अन्य नेता व आम नागरिक शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.