J Dey murder case: हत्यारों को पिस्टल देने वाला चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

जनवरी माह में दीपक सिसोदिया पैरोल पर हल्द्वानी अपने आवास आया था, लेकिन उसके बाद वह फरार हो गया था। इसके बाद आरोपित की संपत्ति को कुर्क करने के भी आदेश न्यायालय से जारी किए गए थे।

238

मुंबई के पत्रकार जे डे हत्याकांड (J Dey murder case) में शामिल हत्यारों को अवैध पिस्टल और बुलेट उपलब्ध कराने वाले हल्द्वानी निवासी अपराधी दीपक सिसोदिया (Deepak Sisodia) को उत्तराखंड एसटीएफ (STF) ने उधम सिंह नगर के खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई पुलिस भी थी तलाश में
दीपक सिसोदिया पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था। उसकी तलाश में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) भी जुटी हुई थी। एसटीएफ के अनुसार अपराधी दीपक के ऊपर कई मुकदमे भी दर्ज हैं। मुंबई के क्राइम रिपोर्टर जेडे हत्याकांड में भी दीपक सिसोदिया शामिल था। दीपक के तार डान छोटा राजन गिरोह से भी जुड़े हैं। पत्रकार जेडे हत्याकांड में दीपक ने शूटरों को हथियार उपलब्ध कराने में मदद की थी। इस मामले में भी उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।

पैरोल से हुआ था फरार
एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर सुशील सिंह के अनुसार जनवरी माह में दीपक सिसोदिया पैरोल पर हल्द्वानी अपने आवास आया था, लेकिन उसके बाद वह फरार हो गया था। इसके बाद आरोपित की संपत्ति को कुर्क करने के भी आदेश न्यायालय से जारी किए गए थे। इसी बीच आज दीपक सिसोदिया को एसटीएफ ने खटीमा के बनबसा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें – खेत में कराई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, ग्रामीणों की जुटी भीड़

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.