व्यस्त जीवनशैली (Busy Lifestyle) और अनियमित खान-पान (Irregular Eating Habits) का असर शरीर (Body) पर पड़ता है। ऐसे समय में दर्द निवारक दवाएं (Painkillers) ली जाती हैं। कई लोगों की आदत होती है कि वे सिरदर्द या शरीर में दर्द महसूस होने पर बिना डॉक्टर (Doctors) की सलाह के शारीरिक दर्द निवारक दवाएं ले लेते हैं। ऐसे समय में केंद्र सरकार (Central Government) ने दर्द निवारक दवा ‘मेफ्टाल स्पास’ (Meftal Spas) लेने वालों के लिए चेतावनी जारी की है।
डॉक्टर की सलाह के बिना गोलियां लेने के संबंध में सरकार का कहना है कि सिरदर्द या शरीर में दर्द जैसी समस्या होने पर दर्द निवारक दवाओं का अत्यधिक सेवन और डॉक्टर की सलाह के बिना दवा लेना दोनों ही खतरनाक हैं। केंद्र सरकार ने ‘मेफ्टाल स्पास’ लेने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दी है।
Indian Pharmacopoeia Commission (IPC) issued a drug safety alert about Meftal painkiller, stating that its constituent, mefenamic acid, can cause adverse reactions pic.twitter.com/MHcfyoTLuI
— ANI (@ANI) December 7, 2023
नागरिकों को चेतावनी…
यह दवा शरीर में संक्रमण पैदा कर सकती है। भारतीय फार्माकोपिया आयोग (Indian Pharmacopoeia Commission) ने दर्द निवारक दवा मेफ्टल स्पास को लेकर डॉक्टरों और नागरिकों को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि मेफ्टल स्पास के जरूरत से ज्यादा से ड्रेस सिंड्रोम जैसे गंभीर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। अगर इससे कोई एलर्जी होती है तो इसका असर पूरे शरीर पर पड़ने की आशंका रहती है।
अंगों पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है
‘मेफ्टल स्पास’ दवा के अत्यधिक प्रयोग से ड्रेस सिंड्रोम नामक एलर्जी हो जाती है। यह एलर्जी कभी-कभी जानलेवा भी बन जाती है। एलर्जी के कारण बुखार, त्वचा पर दाने आदि हो जाते हैं। कभी-कभी अंग भी प्रभावित हो सकते हैं।
ग्राहकों को सुझाव
1 : आईपीसी स्वास्थ्य पेशेवरों, रोगियों और उपभोक्ताओं को किसी भी प्रतिकूल प्रभाव का अनुभव होने पर तुरंत ‘मेफ्टल स्पास’ लेना बंद करने की सलाह देता है। दवा का असर मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है।
2 : अगर कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से यह दवा लेता है तो उसे परेशानी हो सकती है।
3 : ‘मेफ्टल स्पास’ का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इस दवा को लेने के लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की आवश्यकता नहीं होती है। कई लोग मासिक धर्म में दर्द, जोड़ों का दर्द, सिरदर्द आदि शारीरिक दर्द से राहत पाने के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के ‘मेफ्टल स्पास’ लेते हैं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community