नीतीश राज में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा पुल! पूर्णिया जिले में बह गया हाईवे का डायवर्जन

बिहार से पुल बह जाने की खबरें आई हैं।

167

बिहार (Bihar) के पूर्णिया जिले (Purnia District) में NH-107 पर बने पुल का डायवर्सन (Diversion) तीन दिनों की बारिश (Rain) में पूरी तरह बह गया। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पूर्णिया के गोकुलपुर में सड़क डायवर्जन टूटने से NH-107 पर यातायात (Traffic) बाधित हो गया है। यह मुख्य सड़क पूर्णिया से मधेपुरा, सहरसा, महेशखूंट तक जाती है, जहां आवागमन पूरी तरह ठप है।

गौरतलब है कि इस नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा है और कई जगहों पर पुलों का निर्माण भी चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण यह समस्या हुई है। आपको बता दें कि यह इलाका बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह का भी है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि मंत्री के कार्यकाल में NH-107 का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।

यह भी पढ़ें- Asian Games: भारत की झोली में पांच पदक, तीन रजत और दो कांस्य

प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि अगर बारिश नहीं हुई तो. . .
NH-107 पर काम कर रही सिल्कन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नरेंद्र दुबे कहते हैं कि अगर बारिश नहीं हुई तो दो-तीन दिनों में यातायात बहाल हो जायेगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.