केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वे पहली बार 4 अक्टूबर को राजौरी और 5 अक्टूबर को बारामुला में रैली को संबोधित करेंगे।
शाह के इस दौरे से पहले घाटी में दहशत फैलाने की कोशिश तेज हो गई है। उधमुपुर में जहां एक वाहन में 29 सितंबर को धमाका हुआ, वहीं इससे पहले दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास एक बस में विस्फोट हो गया था। इसमें दो घायल हो गए थे।
बारामूला में एक आतंकी ढेर
-इसके साथ ही बारामूला जिले के येदिपोरा पट्टन इलाके में 30 सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। अभी भी एक से दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।
-येदिपोरा पट्टन इलाके में 29 सितंबर की रात को आतंकियों के देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। रात गहराने पर मुठभेड़ बंद हो गई। 30 सितंबर की सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों को एक बार फिर आत्मसमर्पण करने का मौका दिया लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर दिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
ये भी पढ़ें – कारों में छह एयरबैग की अनिवार्यता का नियम अब अक्टूबर 2023 से होगा लागू
शोपियां में आतंकी फरार
-शोपियां जिले के चित्रगाम इलाके में 29 सितंबर की रात करीब दो बजे से शुरू मुठभेड़ सुबह आतंकियों की ओर से गोलीबारी थमने के साथ खत्म हो गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी ली तो पता चला कि आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके हैं।
-पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने चित्रगाम इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पूरी रात रुक-रुककर मुठभेड़ होती रही। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके को घेर रखा है।
Join Our WhatsApp Community