ED: विधायक रोहित पवार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी आज करेगी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय बुधवार (24 जनवरी) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक रोहित पवार से पूछताछ करेगा।

137

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) में विभाजन (Partition) के बाद कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। एक तरफ शरद पवार (Sharad Pawar) हैं तो दूसरी तरफ उनके भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) हैं। एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार (MLA Rohit Pawar) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) बुधवार (24 जनवरी) को रोहित पवार से पूछताछ करेगा। मिली जानकारी के अनुसार, रोहित पवार की पूछताछ पूरी होने तक शरद पवार पूरे दिन पार्टी दफ्तर में ही रहेंगे। वहीं सांसद सुप्रिया सुले (MP Supriya Sule) रोहित पवार को ईडी दफ्तर छोड़ने जा रही हैं। रोहित पवार ने कहा है कि वह ईडी को जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

रोहित पवार के समर्थन में एनसीपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर भीड़ जमा कर चुके हैं और अपनी ताकत दिखाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- JP Nadda: राम मंदिर जाएंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा, परिवार के साथ करेंगे रामलला के दर्शन

एनसीपी का बड़ा शक्ति प्रदर्शन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोहित पवार 10.30 बजे होटल ड्रायडेंट से ईडी ऑफिस के लिए रवाना होंगे। शरद पवार और सुप्रिया सुले सुबह 9.45 बजे सिल्वर ओक से पार्टी कार्यालय के लिए रवाना होंगे। शरद पवार सुबह 10 बजे से पार्टी कार्यालय में रहेंगे। रोहित सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय में प्रवेश करेंगे। हालांकि, इससे पहले वह पार्टी दफ्तर जाकर शरद पवार और सुप्रिया सुले से मुलाकात करेंगे। इस बीच एनसीपी की ओर से बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा।

रोहित पवार ईडी को पूरा सहयोग करेंगे
रोहित पवार पूछताछ के लिए मुंबई स्थित ईडी दफ्तर जाएंगे। उन्होंने कहा है कि वह ईडी को पूरा सहयोग करेंगे। रोहित पवार ने यह भी कहा है कि एनसीपी नेता शरद पवार और सुप्रिया सुले भी साथ आएंगे।

क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी मिल में वित्तीय लेनदेन को लेकर संदेह के चलते रोहित पवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.