Bihar: लालू यादव के करीबी सुभाष गिरफ्तार, अवैध बालू कारोबार मामले में ED ने की कार्रवाई

लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को देर रात ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। अवैध बालू कारोबार के मामले में हुई गिरफ्तारी।

106

सुभाष यादव (Subhash Yadav) को अवैध रेत खनन (Illegal Sand Mining) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। गिरफ्तारी के बाद देर रात उन्हें कोर्ट (Court) में पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सुभाष यादव को बेउर जेल (Beur Jail) भेज दिया है। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई बालू कारोबार में अनियमितता की शिकायत और मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर की है।

बता दें कि शनिवार (9 मार्च) को ईडी ने सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने सुभाष यादव के 8 ठिकानों पर 14 घंटे तक छापेमारी की थी। इस दौरान दानापुर स्थित आवास से 2 करोड़ रुपये नकद के अलावा अकूत संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिले थे।

यह भी पढ़ें- Strike: राजस्थान में पेट्रोल पंप बंद, हड़ताल पर कर्मचारी; जानिए क्या है मामला?

लालू यादव के करीबी सुभाष
ईडी ने पटना समेत आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। सुभाष यादव लालू यादव के काफी करीबी बताए जाते हैं। दानापुर में सुभाष यादव के घर समेत आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की गई और इस दौरान ईडी को पता चला है कि सुभाष यादव के यहां से करीब 2 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। बड़ी संख्या में निवेश और जमीन से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

सुभाष 2019 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं।
सुभाष यादव ब्रैडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, जो रेत का कारोबार करती है। 2019 में राजद ने सुभाष को झारखंड की चतरा लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार भी बनाया था। ईडी के साथ-साथ सीबीआई और इनकम टैक्स भी पहले ही सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.