Delhi: मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थन के स्लोगन, एक्शन मोड में स्पेशल सेल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (special cell) इस घटना की तह जाकर दोषियों तक पहुंचने के लिए सक्रिय हो गयी है। स्थानीय पुलिस टीमों को भी इस बाबत एलर्ट कर दिया गया है ।

242

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) अंतर्गत कुछ मेट्रो स्टेशनों (metro stations) की दीवारों पर खालिस्तान (Khalistan) के समर्थित और ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान’ जैसे नारे लिखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने काफी गंभीरता से लिया है। देश की खुफिया एंजेसियां (intelligence agencies) भी इस वाकये को लेकर हरकत में आ गयी है।

दोषियों तक पहुंचने में जुटी स्पेशल सेल
दिल्ली के शिवाजी पार्क, पश्चिम विहार, उद्योग नगर, महाराजा सूरजमल स्टेडियम और पंजाबी बाग सहित मादीपुर मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थन के नारे लिखे हुए मिले। दिल्ली पुलिस ने मेट्रो स्टेशनों पर लिखे इन आपत्तिजनक स्लोगन्स को हटा दिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (special cell) इस घटना की तह जाकर दोषियों तक पहुंचने के लिए सक्रिय हो गयी है। स्थानीय पुलिस टीमों को भी इस बाबत एलर्ट कर दिया गया है ।

दिल्ली पुलिस भारत (India) विरोधी नारे लिखने वाले दोषियों की तलाश के लिए मेट्रो स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इस अराजकता के पीछे किस संगठन का हाथ है, इसका अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें – प. बंगालः पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से सात लोगों की मौत, स्थानीय लोगों का ये है आरोप

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.