लालबाग महिला हत्या प्रकरण: क्या अपने खून ने रंगी खून की होली?

लालबाग के पेरू कंपाउंड इलाके में एक 53 साल की महिला का शव प्लास्टिक बैग से बरामद हुआ है।

मुंबई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां लालबाग के पेरू कंपाउंड इलाके में एक 53 साल की महिला का शव प्लास्टिक बैग से बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतका की बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- पीएफआई से जुड़े दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश! जानिये, चार्जशीट में है क्या

डीसीपी प्रवीण मुंढे ने बताया कि लालबाग इलाके से महिला का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक बैग में मिला है। मृतक महिला की 22 साल की बेटी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की हत्या किसने और क्यों की इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस को मृतका की बेटी पर ही हत्या करने का शक है। शक के आधार पर पुलिस ने मृतका की बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here