चक्रवात बिपरजॉय: गुजरात में रद्द हुई ये ट्रेनें, यह पढ़ें पूरी जानकारी

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया है कि चक्रवात 'बिपरजॉय' को देखते हुए 67 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

185

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) को देखते हुए गुजरात (Gujarat) में रेल सेवाओं (Rail Services) पर खासा असर पड़ा है। बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द (Trains Cancelled) कर दी गई हैं। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने बताया कि बिपरजॉय के कारण सोमवार को 67 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि मंगलवार से 15 जून तक 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी।

जानकारी के अनुसार, ओखा से कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों को राजकोट तक छोटा कर दिया गया है। फिलहाल भावनगर-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन को तीन दिन के लिए रद्द किया गया है। तूफान के प्रभाव से इसे 12, 13, 14 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

यहां देखें पूरी सूची- 

कच्छ आने वाली सभी ट्रेनें रद्द
रेलवे ने कहा कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण दोपहर 12 बजे से कच्छ आने वाली सभी ट्रेनों को 15 जून तक रद्द कर दिया गया है। आज दोपहर 12 बजे से कच्छ में एक भी ट्रेन नहीं आएगी और कोई ट्रेन नहीं जाएगी।

पीएम मोदी ने की बैठक
सात राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। इसका असर खासतौर पर गुजरात और महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा। इसको लेकर गुजरात में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट को ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बिपरजॉय को लेकर अहम बैठक की है।

देखें यह वीडियो- संजीव हत्याकांड: घायल बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.