सीएम योगी ने किया ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का शुभारंभ, काकोरी रेल एक्शन दिवस पर वीरों को किया नमन

मुख्यमंत्री ने कहा कि 98 वर्ष पूर्व उन क्रांतिकारियों ने एक संकल्प के साथ जुड़कर आजादी के सपने को आगे बढ़ाने का काम किया था। अगर जज्बा हो, सत्य संकल्प हो, लड़ने की इच्छा शक्ति हो तो किसी को भी झुकाया जा सकता है। पं0 रामकुमार बिस्मल, अशफाक उल्ला खां, चन्द्र शेखर आजाद जैसे अनगिनत क्रांतिकारी ने अपने सर्वस्व न्यौछावर किया और ब्रिटिश हुकूमत को जड़ से उखाड़ने में अपना बलिदान दिया। मातृ भूमि के लिए आज सभी का योगदान होना चाहिए।

139

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान एवं ‘काकोरी रेल एक्शन दिवस’ की वर्षगांठ के अवसर पर “वीरों को नमन” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री ने आगामी 25 वर्षों के लिए कार्य योजना बनाने को कहा था। इसको लेकर ही काकोरी में आज यहां हम सभी एकत्र हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण के साथ हम सभी शपथ लें कि 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने का साकार करेंगे। गुलामी को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।

योगी ने कहा कि काकोरी रेल एक्शन की आज वर्षगांठ है। 1942 से ही आज का दिन भारत के इतिहास में स्मरण किया जाता है। प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ ‘मेरी माटी, मेरा देश’ का शुभारंभ किया जा रहा है। इस दिन अमर शहीदों, सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों और आंतरिक सुरक्षा करने वाले सैनिकों को याद करते हुए नमन करता हूं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 1947 में भारत की आजादी ने हमें एक अलग भारत का अनुभव कराया। एक ऐसा भारत जिसको आजादी के कर्तव्यों को पूरा करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए जाना जाए। इसी को लेकर मार्च 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया था कि आजादी के अमृत महोत्सव में एक नया अवसर हर नागरिक को प्राप्त होगा। 75 साल की आजादी के इन अमृत महोत्सव कार्यक्रमों को जोड़कर पूरे भारत में उत्साह के साथ देशवासियों ने काम किया।

यह भी पढ़ें – सावन का महीना चल रहा है, आप हलाल चाय पिला रहे हैं; देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि ‘पंच प्रण’ में जो हमने संकल्प लिया है हम अपनी पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे ले जाने का काम करेंगे। देश और प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक इसको लेकर कार्यक्रम चलेंगे, जिसमें हम उसी उत्साह के साथ भाग लेंगे। आज का दिन मेरे लिए अविस्मरणीय है।

मातृभूमि के लिए सभी का योगदान हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि 98 वर्ष पूर्व उन क्रांतिकारियों ने एक संकल्प के साथ जुड़कर आजादी के सपने को आगे बढ़ाने का काम किया था। अगर जज्बा हो, सत्य संकल्प हो, लड़ने की इच्छा शक्ति हो तो किसी को भी झुकाया जा सकता है। पं0 रामकुमार बिस्मल, अशफाक उल्ला खां, चन्द्र शेखर आजाद जैसे अनगिनत क्रांतिकारी ने अपने सर्वस्व न्यौछावर किया और ब्रिटिश हुकूमत को जड़ से उखाड़ने में अपना बलिदान दिया। मातृ भूमि के लिए आज सभी का योगदान होना चाहिए।

योगी ने कहा कि जो जिस क्षेत्र में है उसे पूरी ईमानदारी और नागरिक दायित्व को समझते हुए अपना पहला कर्तव्य और राष्ट्रीय दायित्व को निभाना होगा, तभी देश को आगे ले जाने में सफलता मिलेगी। प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ के संकल्प के साथ आज हर नागरिक को अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना होगा। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव में आज जी-20 कार्यक्रम का प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अध्यक्षता कर रहा है। यह भारत और प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव की बात है।

वीरों का नमन करें, सेल्फी लें और अपलोड करें
उन्होंने कहा कि काकोरी रेल एक्शन की 98वीं वर्षगांठ पर 13 से 15 अगस्त के बीच हर जगह, हर नागरिक धरती पर खड़े होकर वीरों का नमन करें, सेल्फी लें और अपलोड करें। पंच प्रण के संकल्प के साथ जुड़ें। हर घर तिरंगा के साथ हर नागरिक को जोड़ना होगा। 14 अगस्त की तिथि भारत के विभाजन की त्रिसादी का भी दिन है। उस एक भारत के संकल्प के साथ हर नागरिक को जुड़ना होगा। अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस भी आज है। इस अवसर पर शिलाफलकम के माध्यम से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण के संकल्प के साथ जुड़ने का सभी से आह्वान करता है। जय हिन्द जय भारत।

इससे पूर्व सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने शिलाफलकम का बटन दबाकर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम का शुरूआत की। इस दौरान वीर बलिदानियों ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां, रामकिशन खत्री, सुनील रंगजी सहित अन्य वीर जवानों के परिवार के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाने और अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीद स्पूतों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

यह भी पढ़ेंइन दो वजहों से भारत के लिए खास है 09 अगस्त की तारीख, आपने जाना क्या ?

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.