Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय के डर से भाग रहे हैं सीएम केजरीवाल! आज भी पूछताछ में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को भी पूछताछ में शामिल होने ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे।

171

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) सोमवार (26 फरवरी) को भी पूछताछ (Inquiry) में शामिल होने के लिए ईडी दफ्तर (ED Office) नहीं जाएंगे। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का कहना है कि मामला कोर्ट में है। कोर्ट में अगली सुनवाई 16 मार्च को है। ईडी को रोजाना समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। आप ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि हम इंडी गठबंधन (Indi Alliance) नहीं छोड़ेंगे।

गौरतलब हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को अपना सातवां समन जारी किया था। जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल को 26 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन भेजा है।

यह भी पढ़ें- Farmer Protest: किसान आंदोलन का आज 14वां दिन, SKM करेगा शक्ति प्रदर्शन; सड़कों पर पुलिस की तैनाती

क्या है मामला?
आरोप है कि दिल्ली सरकार ने 2021-22 के लिए एक्साइज नीति के तहत जिन शराब व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए थे, उन्होंने इसके लिए रिश्वत दी थी और साथ ही मनपसंद शराब व्यापारियों को ही लाइसेंस जारी किए गए। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अनियमितताओं के कारण शराब नीति को रद्द कर दिया था और सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। ईडी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में भी मामला दर्ज किया था।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.