अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ में 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 45 लोग घायल हैं। बाढ़ का पानी कम से कम 25 टेंट अपने साथ बहा ले गया है जिसमें 40 श्रद्धालुओं के बहने की आशंका जताई जा रही है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत आपदा प्रबंधन से जुड़ी तमाम एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना में अब तक 13 श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह संख्या बाद में 16 तक पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार बादल फटने की घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुईं। बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई जिसमें 16 श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि पांच लोग सुरक्षित बचाये गए हैं। इस दौरान करीब 40 तीर्थयात्री लापता हैं। बाढ़ से दो दर्जन से अधिक टेंट और तीन लंगर बह गए हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आईटीबीपी के अलावा पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। आपदा प्रबंधन दल यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं और घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
#AmarnathYatra
Injured #Yatris being received at ADS Nilagrar.#SANJY2022 @NorthernComd_IA@adgpi https://t.co/DKkBJQB6BF pic.twitter.com/kNHmCuBzZC— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 9, 2022
स्थानीय प्रशासन ने केंद्रीय कक्ष के नाम नंबर जारी किये हैं, जिस पर संपर्क किया जा सकता है।
Join Our WhatsApp CommunityAmarnath Yatra information to general public.
In view of inclement weather conditions & cloud burst, General public is advised to contact following telephone numbers for any kind of assistance.
Joint Police Control Room Pahalgam
9596779039
9797796217
01936243233
01936243018— J&K Police (@JmuKmrPolice) July 8, 2022