बिहारः मेले में पहुंच गया चीनी जासूस, फिर हुआ ऐसा

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के निर्देश पर एक होटल से चीन के व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।

120

बिहार के गया में प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 9 सितंबर से शुरू हुआ है। भारत का दुश्मन देश चीन भी इसका फायदा उठाने की फिराक में है। मेले में उसका जासूस भी पहुंच गया लेकिन ऐन वक्त पर गृह मंत्रालय से मिले इनपुट के आधार पर 8 सितंबर की देर रात गया पुलिस ने उसको पकड़ लिया।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों के निर्देश पर एक होटल से चीन के व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। उसपर आरोप है कि वो भारत में जासूस बनकर आया है और खुफिया सूचनाएं एकत्रित करने की तैयारी में था।स्थानीय पुलिस इस बाबत फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बता रही है लेकिन सूत्रों के अनुसार उससे पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद पुलिस इसकी जानकारी दे सकती है।

ये भी पढ़ें – अगनिपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा पर सुनवाई करने से सर्वोच्च इनकार, बताया ये कारण

उल्लेखनीय है कि पितृपक्ष मेला के दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। मेला के दौरान कानून-व्यसवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस-प्रशासन काफी सजग रहता है। बौद्ध धर्मावलंबियों के आस्था का केंद्र होने के कारण गया में विदेशी सैलानी भी आते रहते हैं। धार्मिक पर्यटन के केंद्र इस शहर में पितृपक्ष मेला के दौरान रची गई कोई देश विरोधी साजिश अगर सफल हो जाती तो इसका असर स्थानीय पर्यटन पर भी पड़ना तय था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.