आंधी -पानी से प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री योगी ने प्रशासन को दिया ये निर्देश

उत्तर प्रदेश में बारिश और आंधी तूफान से लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

116

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और आंधी को देखते हुए अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें।

मृतकों के परिजनों को चार लाख की मदद देने की घोषणा
मुख्यमंत्री योगी ने आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 28 मई को जारी एक बयान में कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई है, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता दी जाए।

140वीं जयंती पर विशेषः स्वातंत्र्यवीर सावरकर , हिन्दू, हिन्दी और हिन्दुस्तान

फसलों के नुकसान का आकलन कर राहत पहुंचाने का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए। ताकि इस सम्बन्ध में आगे की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.