मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जालसाजी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जालसाजी के छह मामलों में सीबीआई ने सीमा शुल्क के पांच अधीक्षकों सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने जिन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सीमा शुल्क अधीक्षक कुमार आलोक, सीमा शुल्क अधीक्षक केशव पांधी, सीमा शुल्क अधीक्षक हेमंत गेथे, सीमा शुल्क अधीक्षक बृजेश कुमार, सीमा शुल्क अधीक्षक दिनेश कुमार के साथ दीपक परेख और आशीष कामदार शामिल हैं।
यह है आरोप
सीबीआई ने मुंबई के सीमा शुल्क के पांच अधीक्षकों, दो अन्य लोगों के साथ एक अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। लोक सेवकों पर आरोप है कि यूबी केंद्र, जवाहरलाल नेहरू सीमा शुल्क हाउस में अपनी पोस्टिक के दौरान इन अधीक्षकों ने निजी लोगों के साथ साजिश रची थी और निवास स्थानांतरण के प्रावधान का दुरुपयोग किया।
पासपोर्ट का किया गया गलत इस्तेमाल
इस दौरान दो साल से अधिक समय से विदेश में रह रहे लोगों के पासपोर्ट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। सीबीआई ने कहा कि वस्तुओं का आयात उस व्यक्ति के लिए किया जाता है, जिसका सामान सीमा शुल्क के लिए घोषित था। लेकिन, सामान विदेश में बसे लोगों के लिए आयात किया गया। पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट धारकों को 15,000 रुपए दिए गए थे। यह सब गलत काम सीमा शुल्क अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा था। इस अवैध काम को अंजाम देने के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को कथित तौर पर करीब 1.38 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस का नोटिस, जानिये क्या है मामला
इन स्थानों पर मारा गया छापा
मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद, जयपुर, मोतिहारी (बिहार), कुरुक्षेत्र और रोहतक में स्थित अभियुक्तों और उनके सहयोगियों के परिसरों में 19 स्थानों पर छापा मारा गया। इस दौरान जिसमें विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष किया गया। जहां से उन्हें पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया।
Do you mind if I quote a couple of your articles as long asI provide credit and sources back to your website?My blog site is in the very same niche as yours and my users would certainly benefit from some of the information you present here.Please let me know if this okay with you. Thanks!