कर्नाटक में अब होगा ऐक्शन या नाटक? हिंदू छात्राओं की अश्लील वीडियो बनानेवाली इस्लामियों पर प्रकरण दर्ज

कर्नाटक के उडुपी में एक प्राइवेट कॉलेज के वॉशरूम में हिडन कैमरा लगाकर प्राइवेट वीडियो बनाया गया था।

265

कर्नाटक (Karnataka) में सत्ता बदली तो पुलिस (Police) के तेवर भी बदल गए हैं। तीन इस्लामी छात्राओं (Islamic Girl Students) ने नेत्र ज्योति अस्पताल और कॉलेज (Netra Jyoti Hospital & College) में हिंदू छात्राओं (Hindu Girl Students) की प्रक्षोपक वीडियो रिकॉर्ड की थी। इस प्रकरण के लगभग सप्ताह भर बीतने और हो हल्लों के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी इस्लामी युवतियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज (File a Case) किया है। लेकिन, जिस प्रकार से इस पर कार्रवाई हुई है, उस पर आशंका हो रही है कि, कार्रवाई होगी भी या फिर यह एक नाटक है?

पुलिस ने तीनों आरोपी छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले कॉलेज ने इन छात्राओं को निलंबित कर दिया था। यह मामला अंबलपाडी स्थित नेत्र ज्योति कॉलेज का है।

एफआईआर उडुपी के मालपे पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। एफआईआर में तीन छात्राओं के नाम शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, एफआईआर में कॉलेज प्रशासन का भी नाम लिया गया है, जो आईटी अधिनियम की धारा 509, 204, 175, 34 और 66 (ई) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि नेत्र ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ अलाइड हेल्थ साइंसेज के वॉशरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग के संबंध में दो अलग-अलग स्वत: संज्ञान मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- 26 जुलाई 2005: जल प्रलय के 18 साल, जब थम गई थी मुंबई पर हारी नहीं

महिला छात्रावास के शौचालय में कैमरा
बता दें कि पूरा मामला तब सामने आया जब कर्नाटक के उडुपी स्थित निजी कॉलेज नेत्र ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ अलाइड हेल्थ साइंसेज के महिला छात्रावास के शौचालय में एक मोबाइल कैमरा मिला। अलीमातुल शैफा, शबनाज और आलिया नाम के तीन मुस्लिम कॉलेज छात्रों ने टॉयलेट में मोबाइल कैमरे लगाए थे। इसमें वह हिंदू लड़कियों के निजी वीडियो रिकॉर्ड कर मुस्लिम लड़कों को भेजती थी।

इस तरह मामले का हुआ खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये तीनों लड़कियां जिन लड़कों को ये वीडियो भेजती थीं, उनमें से कुछ ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद कॉलेज में वीडियो बनाने वाली लड़कियों और बाकी छात्रों के बीच जमकर बहस हुई। इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने मामले को शांत कराते हुए तीनों आरोपी छात्राओं को कॉलेज से निलंबित कर दिया था। कॉलेज निदेशक रश्मि कृष्ण प्रसाद ने कहा था कि आरोपी छात्राओं को कॉलेज में मोबाइल फोन लाने और उसका इस्तेमाल बाथरूम में वीडियो बनाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

देखें यह वीडियो- पीएम मोदी ने की आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में पूजा, श्रमजीवियों का किया सम्मान

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.