प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की विहंग आस्था हाउसिंग कंपनी के गुरवली, टिटवाला स्थित 112 भूखंडों को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व सांसद किरीट सौमैया ने यह दावा किया है। पहले से ही ईडी के रडार पर चल रहे सरनाईक की मुश्किलें इस कार्रवाई के बाद और बढ़ गई हैं।
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक और मोहित अग्रवाल की नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) घोटाले में विहंग आस्था हाउसिंग कंपनी में 100 करोड़ रुपए डाइवर्ट किया था। इस पैसे से कंपनी ने टिटवाला के गुरवली गांव में 112 भूखंडों की खरीदी की थी।
ED ने शिवसेना नेता श्री प्रताप सरनाईक की टिटवाला (जिला थाने) 78 एकर जमीन पर कल कब्जा कर लिया. NSEL घोटलेके ₹100 करोड़ वसूल करने यह करवाई की गई pic.twitter.com/GccokdYKYi
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) January 10, 2021
ईडी ने जारी किया था आदेश
किरीट सोमैया का कहना है कि 31 जनवरी 2014 को प्रवर्तन निदेशालय ने इस जमीन की जब्ती का आदेश जारी किया था। अदालती प्रक्रिया के दौरान ट्रिब्यूनल ने इस आदेश को मंजूरी दी थी।
ये भी पढ़ेंः का झाल्या सरनाईकांच्या जमिनी जप्त?
कुल 78.27 एकड़ जमीन पर ईडी ने लगाया बोर्ड
अब ईडी ने इन भूखंडों को अपने कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने कुल 78.27 एकड़ जमीन अपने अधिकार क्षेत्र में ले ली है। ईडी ने इन भूखंडों पर अपना बोर्ड भी लगा दिया है। यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के अंतर्गत की गई है। अब इन भूखंडों को लेकर कोई भी किसी भी तरह की लेन-देन या सौदा नहीं कर सकता है। वहां लगाए गए बोर्ड पर इस बारे में स्पष्ट रुप से सूचना दी गई है।
250 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप
बीजेपी नेता किरीय सोमैया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि एक महीना पहले उन्होंने इन भूखंडो का जायजा लिया था। उसी समय ईडी ने इन भूखंडों को लेकर प्रताप सरनाईक को नोटिस भेजा था। सोमैया के मुताबिक प्रताप सरनाईक के पार्टनर मोहित अग्रवाल ने एनएसईएल का 250 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। उसमें सौ करोड़ की रकम विहंग आस्था कंपनी में जमीन खरीदी करने के लिए लगाया गया था।