West Bengal: मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के घर से बरामद हुए थे 41 लाख रुपये, ईडी ने बढ़ाई अब और मुश्किलें

ईडी के एक सूत्र ने दावा किया कि तलाशी के साथ-साथ चंद्रनाथ और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई। कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं।

72

West Bengal: लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) से पहले स्कूल भर्ती भ्रष्टाचार मामले(school recruitment corruption cases) में ईडी(ED) ने प. बंगाल के लघु एवं कुटीर उद्योग मंत्री चंद्रनाथ सिंह(Cottage Industries Minister Chandranath Singh) के घर से 41 लाख रुपये जब्त किए हैं। इस बार मंत्री को कोलकाता स्थित केंद्रीय एजेंसी के मुख्यालय(Headquarters of the Central Agency in Kolkata) में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ईडी सूत्रों के मुताबिक चंद्रनाथ को इसी हफ्ते तलब किया गया है।

22 मार्च को हुई थी छापेमारी
22 मार्च को ईडी ने बीरभूम के बोलपुर के नीचूपट्टी स्थित चंद्रनाथ के घर पर छापेमारी की थी। सुबह से देर रात तक तलाशी चली थी। ईडी सूत्रों के मुताबिक तलाशी के दौरान 41 लाख रुपये बरामद हुए। मंत्री का एक मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया। उस फोन से कई जानकारियां निकाली गई हैं। जांचकर्ताओं के मुताबिक चंद्रनाथ को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है।

तलाशी के साथ की गई पूछताछ
ईडी के एक सूत्र ने दावा किया कि तलाशी के साथ-साथ चंद्रनाथ और उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई। कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिले हैं। हालांकि, ईडी की तलाशी के बाद चंद्रनाथ ने जांच में सहयोग का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि ईडी ने अपना काम किया है। मैंने जांच में सहयोग किया। मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। उन्होंने पैसों की रिकवरी को लेकर कहा कि क्या रिकवर हुआ है, यह ईडी की टीम जानती है। मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra Politics: सीट बंटवारे को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे आज मातोश्री में करेंगे बैठक, जल्द जारी होगी लिस्ट

चुनाव आयोग को भी दी जाएगी जानकारी
जांचकर्ताओं के एक सूत्र के मुताबिक मंत्री के घर से पैसों की बरामदगी की रिपोर्ट नियमानुसार चुनाव आयोग को भी दी जाएगी। आयकर विभाग को भी सूचना दी जाएगी। चुनाव घोषित होने के बाद आचार संहिता लागू हो गई है। ईडी सूत्रों ने बताया कि ऐसे धन की बरामदगी की रिपोर्ट आयोग को देने का नियम है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.