Uttar Pradesh: कन्नौज में पुलिस टीम पर हमला, मुठभेड़ में सिपाही की मौत

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी। हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर घर के अंदर से पुलिस टीम पर फायरिंग की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश की गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया।

206

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कन्नौज जिले (Kannauj District) के विशनगढ़ थाना क्षेत्र (Vishangarh Police Station) के धरनी धीरपुर गांव में सोमवार शाम को गैंगस्टर (Gangster) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में घायल सिपाही (Injured Constable) ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर (History-Sheeter) को उसके बेटे समेत गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी। हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर घर के अंदर से पुलिस टीम पर फायरिंग की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश की गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर को उसके बेटे समेत गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- Shri Ram Mandir: विशेष ट्रेन से अयोध्या आएंगे राम भक्त, उत्तराखंड के 1500 श्रद्धालु सबसे पहले करेंगे रामलला के दर्शन

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मंगलवार को बताया कि हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव पर डकैती, लूट और गैंगस्टर समेत 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमवार को वह अपने घर आया है। इस सूचना पर छिबरामऊ और विशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने शाम चार बजे उसके घर की घेराबंदी की। मौके पर पुलिस टीम के पहुंचने से पहले हिस्ट्रीशीटर द्वारा किसी तरह की मूवमेंट नहीं की गई, लेकिन जैसे ही टीम घर के पास पहुंची तो छत से फायरिंग करने लगा। बदमाशों की फायरिंग में कांस्टेबल सचिन राठी की जांघ में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल कांस्टेबल को छिबरामऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर मुन्ना यादव को पुलिस ने उसके बेटे के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुन्ना यादव और उसके बेटे के पैर में गोली लगी है। दोनों को छिबरामऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया
इधर घायल कांस्टेबल सचिन को छिबरामऊ अस्पताल से कानपुर के रिजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात एक बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले में हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के पास से दो तमंचे बरामद किए गए जिससे वो फायरिंग कर रहे थे। आरोपित के घर की तलाशी में पुलिस को डबल बैरल की बंदूक मिली है। हिरासत में लेकर पत्नी से पूछताछ की जा रही है और घर व आसपास सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। वीरगति को प्राप्त सिपाही सचिन राठी के पार्थिव शरीर को कन्नौज पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी।

2019 में सिपाही की भर्ती हुई थी
सिपाही सचिन राठी मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे और 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। इन दिनों उसकी तैनाती कन्नौज जनपद में थी। उनकी अगले साल पांच फरवरी को शादी होने वाली थी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.