दोहरे हत्याकांड का मास्टर माइंड सेना का जवान मुंबई से गिरफ्तार! पढ़ें, सनसनीखेज अपराध कथा

बर्रा के दो निवासी डिफेंस फैक्ट्री से रिटायर्ड मुन्नालाल उत्तम और उनकी पत्नी राजादेवी की चार जुलाई की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई।

114

बर्रा में हुए बुजुर्ग दंपति हत्याकांड के खुलासे के 24 घंटे के भीतर ही कानपुर पुलिस ने मास्टर माइंड सेना के जवान को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इससे पहले कानपुर पुलिस कमिश्नर ने सेना के अफसरों से वार्ता की और अब पुलिस उसे ट्रेन से कानपुर ला रही है। बताया जा रहा है कि सेना के जवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और भाई से प्रेमिका के संबंध होने पर कहा कि जिसके लिए सब कुछ किया वो ही धोखेबाज निकली।

बर्रा दो निवासी डिफेंस फैक्ट्री से रिटायर्ड मुन्नालाल उत्तम और उनकी पत्नी राजादेवी की चार जुलाई की रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। बेटे विपिन ने अपने सालों पर नामजद एफआईआर कराई थी, लेकिन पुलिस को शक हुआ कि हत्या और किसी ने की। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को सहारा बना फिर मुन्नालाल की गोद ली हुई बेटी कोमल उर्फ आकांक्षा जिस पर पुलिस को शक था उससे कड़ी पूछताछ की। यही नहीं उसी रात बेटी के अंडर गारमेंट्स से फारेंसिक जांच में सीमेन पाया गया। इससे पुलिस का शक और गहरा हो गया। पूछताछ में बेटी ने घटना को कबूल कर लिया और बताया कि सेना में तैनात रिश्तेदार राहुल उत्तम प्रेमी है। घटना को अंजाम राहुल के निर्देश पर उसके भाई रोहित के साथ दिया है। अंडर गारमेंट्स में जो सीमने पाया गया है वह रोहित का है और उससे भी प्यार हो गया था। पुलिस ने 6 जुलाई को घटना का खुलासा किया और आकांक्षा के साथ रोहित को जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें – 12 जुलाई को पटना में प्रधानमंत्री, सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ऐसी है तैयारी

24 घंटे में गिरफ्तार हुआ सेना का जवान
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने गुरुवार को बताया कि 6 जुलाई को घटना का खुलासा कर दिया गया और साक्ष्यों के आधार पर हत्या की साजिश रचने वाले सेना के जवान राहुल की गिरफ्तारी के लिए सेना के अफसरों से वार्ता की गई। सेना के जवान साक्ष्यों पर सहमति जताई और फौरन कानपुर पुलिस को मुंबई भेज दिया गया। वहीं सेना के अफसरों ने राहुल को कस्टडी में ले लिया। मुंबई पहुंची कानपुर पुलिस को सेना के अफसरों ने हत्या के मास्टर माइंड राहुल को सौंप दिया और ट्रेन के जरिये उसे कानपुर लाया जा रहा है।

भाई और प्रेमिका से खफा सेना का जवान
सूत्र बताते हैं कि कानपुर पुलिस ने जब सेना के जवान से रास्ते में पूछताछ शुरु की तो उसने घटना को कबूल कर लिया और कहा कि इस पर मुझे कुछ नहीं कहना। क्योंकि भाई और प्रेमिका ने धोखा दिया है। दोनों से सेना का जवान खफा है। बताते चलें कि कोमल उर्फ आकांक्षा का राहुल प्रेमी है। इधर काफी दिनों से कोमल राहुल के भाई रोहित से भी नजदीकी बना ली और शारीरिक संबंध भी हो गये जिसकी पुष्टि फारेंसिक जांच में हुई। इन सब खबरों को जब सेना के जवान ने पढ़ा तो वह व्याकुल हो उठा। उसने कहा कि जिस प्रमिका के लिए सब कुछ किया वह ही धोखेबाज निकली। भाई को लेकर कहा कि उसको पूरा खर्चा देता था फिर भी उसने मेरे पीठ पर छुरा भोंक दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.